Multibagger Stock: 25 रुपये वाले इस शेयर का कमाल, 741 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलते ही लगा अपर सर्किट
Jyoti Structures के शेयरों में अपर सर्किट लग गया है. दरअसल कंपनी को एक सरकारी कंपनी पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन से बड़ा ऑर्डर मिला जिसके बाद इसके शेयरों में तेजी आई है. जानें कैसा रहा है पिछला परफॉर्मेंस.
Multibagger Stock Jyoti Structures share surges: के शेयरों में शुक्रवार, 24 जनवरी को तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर में 10 फीसदी तेजी आई जिसके बाद उसमें अपर सर्किट लग गया. दरअसल, ये तमाम बदलाव एक ऑर्डर मिलने के बाद दिखे हैं.
बाजार खुलने के साथ ही कंपनी के शेयर में तेजी देखी गई है. दोपहर 1 बजे, NSE पर कंपनी के शेयर 9.97 फीसदी की बढ़त के साथ 24.81 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. यानी एक दिन में निवेशकों को तकरीबन 2.25 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ है.
शेयर लगा अपर सर्किट
गुरुवार, 23 जनवरी को कंपनी ने शेयर बाजार में दी जानकारी में बताया कि उन्हें सरकारी कंपनी Power Grid Corporation से काफी बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी के मुताबिक, उन्हें डिजाइनिंग, टेस्टिंग और टावर का सप्लाई करना है. कंपनी को KPS2 और नागपुर के बीच KV HVDC बाइपोल लाइन पर काम मिला है.
कंपनी को मिले ऑर्डर का कुल वैल्यू 741.28 करोड़ रुपये है. मौजूदा समय में कंपनी इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और सबस्टेशन सेक्टर आदि का काम करती है जो देश और विदेश दोनों ही जगहों पर चल रहा है.
साल भर में किया है नुकसान
कंपनी को मौजूदा समय में बड़ा ऑर्डर मिला है जिसके बाद इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है लेकिन पिछले रिकॉर्ड पर अगर नजर डालें तो कंपनी ने अपने निवेशकों का काफी नुकसान किया है. पिछले 1 साल के रिटर्न के ग्राफ में लाल निशान छाया हुआ है. कंपनी ने साल भर में अपने निवेशकों को 7.44 फीसदी का घाटा दिया है.
वहीं एक महीने में नुकसान की खाई बढ़कर 18.29 फीसदी हो गई. हालांकि हफ्ते भर के ग्राफ में 6.39 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 41.34 रुपये और 52 वीक लो 18.39 रुपये रहा है.
डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.