5 साल में 1 से 8 रुपये पर पहुंचा शेयर, देश-विदेश में कारोबार!
आज आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक की बताएंगे जिसने कुछ ही दिनों में अपने निवेशकों को जोरदार कमाई कराया है. पिछले एक साल में, यह स्टॉक 232 फीसदी बढ़ा चुका है वहीं, 2024 में अब तक इसने 153 फीसदी की तेजी दिखाई है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
आज आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक की बताएंगे जिसने कुछ ही दिनों में अपने निवेशकों को जोरदार कमाई कराया है. जिससे अपनी पहचान बनाई है. इस स्टॉक का नाम Kridhan Infra है. इसने मार्च 2020 से अब तक, यह स्टॉक 633 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हासिल कर चुका है. मार्च 2020 में इसका प्राइस 1.19 रुपये था, जो अब बढ़कर 8.77 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. आइए आपको इस स्टॉक के बारे में विस्तार से बताते हैं.
शॉर्ट टर्म में मजबूत प्रदर्शन
शेयर कल, गुरुवार बाजार बंद होने तक 7.94 रुपये के भाव पर कारोबार कर था. पिछले एक साल में, यह स्टॉक 232 फीसदी बढ़ा चुका है वहीं, 2024 में अब तक इसने 153 फीसदी की तेजी दिखाई है. अगस्त 2024 से लगातार चार महीनों तक नुकसान झेलने के बाद, दिसंबर में इसने शानदार वापसी की और अब तक 99.5 फीसदी बढ़ चुका है. बीते 4 महीने, नवंबर में यह 4.5 फीसदी, अक्टूबर में 2.5 फीसदी, सितंबर में 5 फीसदी और अगस्त में 9 फीसदी लुढ़कता दिखा था.
इसे भी पढ़ें- एक एग्रीमेंट पर शेयर रॉकेट, निवेशकों में खरीदने की होड़, 5 साल में 3,000 फीसदी का दे चुका मुनाफा
Q2 FY24 नतीजे
शेयर की जबरदस्त तेजी के बावजूद, Kridhan Infra के फाइनेंशियल रिजल्ट Q2 FY24 में कमजोर रहे. सितंबर 2024 की तिमाही में कंपनी ने 25 लाख रुपये का नेट लॉस हुआ. पिछले साल इसी तिमाही में 3.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. कुल आय भी 19 लाख से घटकर 13 लाख रुपये रह गई.
कंपनी का फंडामेंटल
Shakti Pumps का मार्केट कैप आज की तारीख तक 79 करोड़ रुपये है. इसका पीई रेशियो -56 है. वहीं इसका अर्निंग पर शेयर ( EPS ) -14.78 है. रिटर्न ऑन इक्विटी 56.87 फीसदी है. फेस वैल्यू 2 रुपये पर शेयर है. वहीं इसका बुक वैल्यू निगेटिव है. कंपनी कर्ज मुक्त है. विदेशी निवेशकों ने सितंबर तिमाही तक इसमें रुचि दिखाते हुए 4.41 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है.
क्या करती है कंपनी?
Kridhan Infra Ltd मुंबई की एक कंपनी है जो देश और विदेश में स्टील उत्पाद बनाती और बेचती है. इसके उत्पादों में ब्रिज एक्सपेंशन जॉइंट्स, रिबार मैकेनिकल कपलर्स आदि शामिल हैं.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.