भारत के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज पर ब्रोकरेज बोला- 26 फीसदी की आएगी तेजी, ये है वजह
भारत के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज पर ब्रोकरेज ने दमदार टारगेट दिया है. इस शेयर ने बीते 5 साल में 3,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस के साथ-साथ 2025 के लिए अनुमान, चुनौतियां आदि बताया है. आइए इसे जानते हैं.
BSE Ltd Share Target Price: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने BSE Ltd पर अपनी राय साझा की है. जिसमें इसका टारगेट प्राइस, 2025 के लिए अनुमान, चुनौतियां आदि शामिल हैं. आज के कारोबार में शेयर 5 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. BSE Ltd (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है जो आज एक नई दिशा में आगे बढ़ रहा है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने इस पर क्या कहा है?
ब्रोकरेज ने दिया 26 फीसदी का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि BSE आने वाले तीन सालों में तेज विकास करेगा. ब्रोकरेज के मुताबिक, इसमें 44 फीसदी सालाना रेवेन्यू वृद्धि की उम्मीद है. EBITDA और मुनाफे में 74 फीसदी सालाना बढ़ोतरी का अनुमान है. ब्रोकरेज ने इसे “BUY” की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 6,500 रुपये प्रति शेयर बताया है. जब ब्रोकरेज ने इसका टारगेट दिया था तब इसका भाव 5,157 रुपये था. इस हिसाब से 26 फीसदी की तेजी देखी जा सकती है.
5 साल में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
BSE के शेयर आज, मंगलवार ( 11 बजकर 25 मिनट पर ) 5.11 फीसदी की तेजी के साथ 5,421 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. यह स्टॉक पिछले 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शेयर ने बीते एक महीने में शेयर ने 4 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं एक साल में इसने 149 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में इसने 3,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में इसने 1,941 रुपये का लो और 5,837.95 रुपये का हाई बनाया था. यह स्टॉक केवल NSE पर उपलब्ध है.
कैश मार्केट में चुनौतियां
कैश मार्केट में BSE की स्थिति थोड़ी कमजोर रही. इसकी हिस्सेदारी दिसंबर 2024 में 6 फीसदी थी. लेकिन आने वाले दिनों में बढ़ते संस्थागत निवेश से इसमें सुधार की उम्मीद की जा रही है.
F&O सेगमेंट में BSE Ltd की बढ़त
BSE Ltd ने F&O मार्केट में 29 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है. जिसमें नये ज्यादा मेंबर जुड़ने लगे हैं. ट्रेडिंग चार्ज को कम रखा गया. इसके अलावा वीकली एक्सपायरी के लिए BSE की नई रणनीतियों ने भी इसे फायदा पहुंचाया है. दिसंबर 2024 में प्रीमियम से होने वाली कमाई में 9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
स्टार एमएफ प्लेटफॉर्म: BSE की बड़ी ताकत
BSE Ltd का म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म, स्टार एमएफ निवेशकों के लिए एक बेहतरीन सेवा है. जिसमें हर महीने औसतन 50.6 मिलियन लेनदेन प्रोसेस हो रहे हैं. इसके अलावा आने वाले समय में, BSE Ltd स्टार एमएफ 2.0 लॉन्च करने की योजना बना रहा है. जिससे प्लेटफॉर्म और भी बेहतर और तेज हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- महज कुछ ही दिन में 33 फीसदी गिर गया शेयर, प्रमोटर ने किया ऐलान, सिनेमा से जुड़ी कंपनी
को-लोकेशन सर्विस
BSE Ltd ने अपने को-लोकेशन सर्वर को अपग्रेड किया है, जिससे बड़े संस्थागत निवेशक इसमें रुचि ले रहे हैं. इस सेवा से BSE Ltd को ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम और रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.