इस कंपनी को मिला दुबई से ऑर्डर, एक साल में पैसे को किया डबल, लगभग कर्ज मुक्त कंपनी!
कंपनी को सऊदी अरब में 19 करोड़ रुपये का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. कंपनी ने इसकी जानकारी कल यानी मंगलवार, 24 दिसंबर को बताया. इस शेयर ने बीते एक हफ्ते में 11.53 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल में इसने 1,500 फीसदी का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. आइए इस शेयर के बारे में जानते हैं.
देश की IT सॉफ्टवेयर कंपनी Newgen Software Technologies को सऊदी अरब में 19 करोड़ रुपये का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. कंपनी ने इसकी जानकारी कल यानी मंगलवार, 24 दिसंबर को बताया. जिसे कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज कंपनी लिमिटेड के जरिए पूरा किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को अंक साल के भीतर पूरा किया जाना है. आइए इस शेयर के बारे में और मिले ऑर्डर के बार में जानते हैं.
अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से मिला ऑर्डर
कंपनी ने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर किसी अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से मिला है. कंपनी ने साथ ही यह भी बताया कि इस प्रोजेक्ट में प्रमोटर्स या किसी समूह कंपनी की कोई हिस्सेदारी नहीं है.
निवेशकों को मिला शानदार रिटर्न
Newgen Software Technologies के शेयरों ने बीते कारोबारी दिन यानी मंगलवार को 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1,602 रुपये पर बंद हुए.
- शेयर ने बीते एक हफ्ते में 11.53 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों को 118 फीसदी का रिटर्न देकर उनका पैसा दोगुना कर दिया है।
- शेयर का 52 वीक रेंज देखें तो इसने 676.05 रुपये का लो 1,629 रुपये का हाई लगाया था.
- वहीं, 5 साल में इसने 1,500 फीसदी का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है.
इसे भी पढ़ें- ये शेयर 2 साल में दे सकता है 190 फीसदी तक रिटर्न, ब्रोकरेज फर्म ने इसलिए लगाया दांव
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन में वृद्धि
न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने जुलाई-सितंबर तिमाही (Q3FY25) में शानदार वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया. कंपनी की आय में तिमाही-दर-तिमाही 87.84 फीसदी और साल-दर-साल 48.86 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली. कंपनी का कुल रेवेन्यू पिछली तिमाही की तुलना में 14.76 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. इसके अलावा इस तिमाही में मुनाफा 47.18 फीसदी बढ़ा. जो बेहद शानदार रहा.
स्मॉल-कैप सेक्टर में मजबूत पकड़
कंपनी ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. जिसके बलबूते न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने स्मॉल-कैप सेक्टर में अपनी खास पहचान बनाई है. इसका मार्केट कैप आज की तारीख तक 22,262 करोड़ रुपये है. इसका PE Ration 76.36 है. कंपनी पर कर्ज न के बराबर है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.