53 रुपये के स्टॉक ने दिया 1800 फीसदी का बंपर रिटर्न, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो अभी और 46% भागेगा
इस मल्टीबैगर स्टॉक में दो साल में 366 फीसदी की तेजी आई है और पांच साल में यह स्टॉक 1,794 फीसदी चढ़ा है. फोर्ज्ड कंपोनेंट बनाने वाली इस कंपनी का शेयर 1029.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1056 रुपये पर खुला.
मंगलवार को रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड के शेयरों ने रिकॉर्ड हाई लेवल हिट किया. स्टॉक में तेजी स्विस ब्रोकरेज यूबीएस के कवरेज के बाद आई है. स्विस ब्रोकरेज ने फोर्जिंग प्लेयर पर बाय रेटिंग जारी की, जिसका टार्गेट प्राइस 1,500 रुपये है, जो पिछले स्टॉक की पिछली क्लोजिंग प्राइस से 46 फीसदी अधिक है. इस मल्टीबैगर स्टॉक में दो साल में 366 फीसदी की तेजी आई है और पांच साल में यह स्टॉक 1,794 फीसदी चढ़ा है. रामकृष्ण फोर्जिंग्स के शेयर बीएसई पर 3.32 फीसदी बढ़कर 1064 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए.
फर्म का मार्केट कैप
फोर्ज्ड कंपोनेंट बनाने वाली इस कंपनी का शेयर 1029.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1056 रुपये पर खुला. 26 अक्टूबर, 2023 को शेयर 52 वीक के निचले स्तर 583.20 रुपये पर आ गया था. मंगलवार के सेशन में फर्म के कुल 0.71 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 7.43 करोड़ रुपये का ट्रेड हुआ. बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 18,882 करोड़ रुपये हो गया.
पांच साल पहले 18 अक्टूबर 2019 को इस स्टॉक की कीमत 53.24 रुपये थी. अब ये स्टॉक 1000 रुपये के पार है. पिछले पांच साल में इसने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.
टेक्नीकल चार्ट पर स्टॉक
टेक्नीकल चार्ट पर रामकृष्ण फोर्जिंग का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 60.4 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में है. रामकृष्ण फोर्जिंग के स्टॉक का एक साल का बीटा 1.1 है, जो इस अवधि के दौरान हाई अस्थिरता को दर्शाता है. रामकृष्ण फोर्जिंग के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं.
ग्रोथ का मौका
यूबीएस ने कहा कि आरके फोर्जिंग्स की ग्लोबल मार्केट में हिस्सेदारी कम है, जो दर्शाता है कि कंपनी ग्रोथ के लिए लंबा रास्ता तय कर सकती है. हालांकि, फर्म की योजना प्योर फोर्जिंग कंपनी से टोटल असेंबली सॉल्यूशन प्रोवाइडर में बदलने की है. कोलकाता स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग कार्बन और मिक्स मेटल स्टील, माइक्रो-मिक्स मेटल स्टील और स्टेनलेस स्टील फोर्जिंग के बंद-डाई फोर्जिंग की निर्माता और आपूर्तिकर्ता है.
कंपनी दो सेगमेंट के जरिए काम करती है. फोर्जिंग कॉम्पोनेंट और अन्य. कंपनी के प्रोडक्ट्स में रोल्ड प्रोडक्ट, फोर्ज्ड प्रोडक्ट और मशीनी प्रोडक्ट शामिल हैं. कंपनी भारत और विदेशी बाजारों में ऑटोमोटिव, रेलवे, कृषि उपकरण, बियरिंग, ऑयल एंड गैस, पावर एंड कंस्ट्रक्शन, अर्थमूविंग और खनन जैसे विभिन्न सेक्टरों में अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.