ये मल्टीबैगर कंपनी देगी डिविडेंड, शेयर खरीदने का आखिरी मौका, जानें रिकॉर्ड डेट

स्टायरेनिक्स परफॉर्मेंस मैटेरियल्स एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 5,305.58 करोड़ रुपये है. इसके शेयरों ने पिछले एक साल में 97 फीसदी और पिछले 6 महीनों में 45.2 फीसदी रिटर्न दिया है. शुक्रवार को बीएसई पर शेयर 1.2 फीसदी बढ़कर 3,017 रुपये पर बंद हुआ.

इस कंपनी ने अपने निवेशकों को दी खुशखबरी. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: TV9 Bharatvarsh

अगर आप अगले हफ्ते मार्केट में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इस स्टॉक पर जरूर नजर रखें. हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं, एक तो वो मल्टीबैगर स्टॉक है, दूसरा वह डिविडेंड भी जारी करने वाला है. लेकिन इसके साथ एक शर्त जुड़ी है. कंपनी की शर्त के अनुसार, डिविडेंड का लाभ उसी को मिलेगा, जो रिकॉर्ड डेट से पहले इस स्टॉक को खरीद लेगा. तो चलिए हम इस मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताते हैं.

दरअसल, हम जिस स्टॉक के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम स्टाइरेनिक्स परफॉर्मेंस मैटेरियल्स है. इसने अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है. कंपनी अपने शेयर धारकों को डिविडेंड देने जा रही है. इसकी घोषणा भी उसने पहले ही कर दी है. कंपनी ने कहा है कि वह अपने निवेशकों को 31 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देगी. खास बात यह है कि डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से पहले यानी 17 दिसंबर तक शेयर खरीदना होगा. ऐसे में आपके पास केवल दो दिन ही शेयर खरीदने के लिए बचे हैं.

मल्टीबैगर स्टॉक स्टाइरेनिक्स परफॉर्मेंस मैटेरियल्स ने चालू कैलेंडर वर्ष में अब तक 108.2 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस महीने के 9 दिसंबर को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक हुई थी. बैठक के बाद कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि कई मामलों को मंजूरी दी गई. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 31 रुपये (यानी 310%) का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा. इसके बाद में एक अन्य फाइलिंग में, कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की घोषणा की थी.

T+1 सेटलमेंट साइकिल का रखें ध्यान

रिकॉर्ड डेट कंपनियों के लिए डिटिडेंड, स्टॉक डिविजन या बोनस शेयर जैसे लाभों के लिए पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कटऑफ के रूप में कार्य करती है. अर्हता प्राप्त करने के लिए, निवेशकों को इस तिथि तक अपने डीमैट खातों में अपने शेयर होने चाहिए. खास बात यह है कि डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए शेयरधारकों को एक्स-डेट से कम से कम एक दिन पहले स्टॉक खरीदना चाहिए. इसका कारण है T+1 सेटलमेंट साइकिल.

इसका मतलब है जिस दिन आप शेयर में पैसा लगाएंगे, उसके एक दिन बाद शेयर आपके खाते में आएगा. अगर स्टाइरेनिक्स परफॉर्मेंस मैटेरियल्स के शेयर को खरीदना चाहते हैं, तो आपको 16 दिसंबर को ही पैसा लगाना होगा. तभी जाकर 17 दिसंबर को शेयर आपके खाते में आएगा और आप डिविडेंड के लिए पात्र होंगे.

ये भी पढ़ें- Swiggy के शेयर में आ सकती है 32 फीसदी की उछाल, जानें टारगेट प्राइस और आगे की राह

एक साल में 97 फीसदी दिया रिटर्न

बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, स्टायरेनिक्स परफॉर्मेंस मैटेरियल्स के शेयरों ने पिछले एक साल में 97 फीसदी और पिछले 6 महीनों में 45.2 फीसदी रिटर्न दिया है. शुक्रवार को बीएसई पर शेयर 1.2 फीसदी बढ़कर 3,017 रुपये पर बंद हुआ.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें- FPIs की वापसी हुई तेज! दिसंबर में अब तक 22,766 करोड़ का निवेश, क्या है वजह