55 रुपये का स्टॉक बना मल्टीबैगर, 5 साल में दिया 1000 फीसदी का रिटर्न!
वरुण बेवरेजेज पेप्सिको की फ्रेंचाइजी ऑपरेट करती है. कंपनी कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स (CSDs) की एक चेन का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन करती है. 3 अक्टूबर 2019 को 55 रुपये पर कारोबार करने वाला यह स्टॉक 3 अक्टूबर 2024 को 588.05 रुपये पर बंद हुआ.
पेप्सिको बॉटलर वरुण बेवरेजेज के शेयरों ने पांच साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 3 अक्टूबर 2019 को 55 रुपये पर कारोबार करने वाला यह स्टॉक 3 अक्टूबर 2024 को 588.05 रुपये पर बंद हुआ और इस दौरान 969.18 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसकी तुलना में, सेंसेक्स पांच साल में 119 फीसदी चढ़ा. मल्टीबैगर स्टॉक ने दो साल में 175 फीसदी और तीन साल में 385.27 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.
4 अक्टूबर, शुक्रवार के कारोबार में वरुण बेवरेजेज के शेयर 1.37 फीसदी टूट गए. स्टॉक दोपहर 2 बजे के आसपास 579.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 5.98 फीसदी टूटा है. महीने भर में इसमें 4.81 फीसदी की गिरावट आई है.
टेक्निकल फ्रंट पर स्टॉक
टेक्निकल फ्रंट पर वरुण बेवरेजेज का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 37.4 पर है, जो संकेत देता है कि स्टॉक न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में. वरुण बेवरेजेज के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन से कम लेकिन 200 दिन के मूविंग एवरेज से ज्यादा हैं। वरुण बेवरेजेज में शॉर्ट टर्म में कमजोरी का कारण FMCG स्टॉक में मुनाफावसूली को माना जा सकता है. दो सप्ताह में स्टॉक में 10 फीसदी की गिरावट आई है और तीन महीनों में शेयर 9 फीसदी टूटा है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
वरुण बेवरेजेज ने दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 26 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज की, जो 1262 करोड़ रुपये रहा.दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 28 फीसदी बढ़कर 7197 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 5611.4 करोड़ रुपये था. कैलेंडर वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में EBITDA 32 फीसदी बढ़कर 1,991 करोड़ रुपये हो गया.
क्या करती है कंपनी
वरुण बेवरेजेज पेप्सिको की फ्रेंचाइजी ऑपरेट करती है. कंपनी कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स (CSDs) की एक चेन का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन करती है. साथ ही नॉन-कार्बोनेटेड पेय पदार्थों (NCBs) का एक बड़ा चयन भी करती है, जिसमें पेप्सिको के स्वामित्व वाले ट्रेडमार्क के तहत बेचे जाने वाले पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर भी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर : मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.