शेयर है या एयरोप्लेन, 12 दिन से लगातार लग रहा अपर सर्किट, 5 साल में 7,038 फीसदी रिटर्न

अक्टूबर और नवंबर में अब तक बाजार में जहां लगातार गिरावट का दौर चल रहा है, वहीं ये शेयर हवाई जहाज की तरह उड़ा जा रहा है. पिछले 12 कारोबारी सत्र में लगातार यह शेयर अपर सर्किट में बंद हो रहा है. पिछले एक साल में इसके शेयर प्राइस में 5,784.64% का उछाल आ चुका है. जानते हैं, क्यों इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी आ रही है.

कंपनी की 18 नवंबर को बोर्ड बैठक भी होनी है, जिसमें बोनस शेयर का ऐलान हो सकता है. Image Credit: RobinOlimb/DigitalVision Vectors/Getty Images

शेयर बाजार में लिस्टेड कुछ कंपनियां हवाई जहाज की तरह होती हैं, जो गिरावट की ग्रैविटी के खिलाफ रिटर्न के आसामान में ऊंची उड़ान भरती दिखती हैं. ऐसी ही एक कंपनी है Bharat Global Developers, जिसने 5 साल में 7,038.08% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में ही इस स्टॉक में 5,784.64% का उछाल आ चुका है. बीते छह महीने में इस शेयर का भाव 193.20 रुपये से 496.69% बढ़कर 1,152.80 रुपये हो गया है.

अब सवाल उठता है कि आखिर इस तरह की तेजी की वजह क्या है. क्यों, कंपनी के शेयर रॉकेट की गति से भगे जा रहे हैं. इसका जवाब पिछले दिनों हुए कंपनी में हुए कॉर्पोरेट एक्शन और तिमाही के नतीजो में छिपा है. कॉर्पोरेट एक्शन की बात की जाए, तो कंपनी ने पिछले दिनों अपना नाम Kkrrafton Developers से बदलकर Bharat Global Developers किया. यहां कंपनी ने सिर्फ नाम ही नहीं बदला, बल्कि कारोबार की दिशा भी बदल ली है. पहले कंपनी सॉफ्टवेयर डवलपमेंट के क्षेत्र में काम कर रही थी, अब रियल एस्टेट के बिजनेस में उतर आई है.

नतीजों में दिखाया दम

14 नवंबर को भारत ग्लोबल डेवलपर्स का शेयर 5% उछलकर अपर सर्किट में बंद हुआ. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 11,673 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले एक साल में कंपनी ने 19.59 रुपये से 1,152.80 रुपये का सफर तय किया है. इस दौरान कंपनी के कारोबार, रेवेन्य, इनकम, EBITDA में जबरदस्त उछाल आया है. मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 900,755.00% का उछाल आया है. यह अब बढ़कर 54.51 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, इनकम में 101,420.00% का उछाल आया है, जो अब बढ़कर 2.53 करोड़ रुपये हो गई है.

पॉजिटिव-नेगेटिव

कंपनी के मुनाफे में पिछले 5 वर्षों में 220% CAGR की जबरदस्त वृद्धि हुई है. इसके स्टॉक में निवेशकों की दिलचस्पी है, जिससे कंपनी का वैल्युएशन बढ़ रहा है. इसके अलावा कुछ नेगेटिव पहलू भी हैं. यह स्टॉक फिलहाल अपनी बुक वैल्यू से 62.4 गुना ज्यादा कीमत पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विट (ROE) पिछले 3 साल में 6.43% रहा है. इसके अलावा कंपनी की प्रोफाइल कर्ज के लिहाज से भी मजबूत नहीं है.

बोनस शेयर का ऐलान

18 नवंबर को कंपनी के बोर्ड की बैठक होने वाली है. माना जा रहा है इस बैठक में स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर और डिविडेंड को लेकर फैसला किया जा सकता है. कंपनी 10:8 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी. इसके अलावा बोर्ड 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की योजना बना रहा है. बोर्ड मीटिंग में 100 फीसदी तक डिविडेंड के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा सकता है.