मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी को मिला डिफेंस मिनिस्ट्री से ऑर्डर, फंडामेंटल मस्त !

ऑर्डर पाने वाली कंपनी एक जॉइंट वेंचर है. इसकी पैरेंट कंपनी के शेयर ने 5 साल की अवधि में 800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Astra Microwave Products के शेयरों में शुक्रवार को 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Astra Microwave Products के शेयरों में शुक्रवार को 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई. यह तेजी तब देखी गई जब कंपनी ने डिफेंस मिनिस्ट्री से 255.88 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद आती दिखी. इस खबर के बाद BSE पर कंपनी के शेयर 6.5 फीसदी उछलकर 868.50 प्रति शेयर पर पहुंच गए. आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं

क्या है ऑर्डर?

कंपनी के मुताबिक, उसकी जॉइंट वेंचर कंपनी Astra Rafael Comsys Private Limited को यह ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत, भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमानों के लिए 93 सेट सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDR) LRU, A किट, SBC 2 कार्ड, और नेटवर्क सेंट्रिक ऑपरेशन्स एप्लिकेशन की सप्लाई की जाएगी. जिसे 24 महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा.

Astra Microwave Products के शेयरों का प्रदर्शन

Astra Microwave Products, एक स्मॉल-कैप डिफेंस स्टॉक है, जिसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. दोपहर 1:45 बजे तक, अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स के शेयर बीएसई पर 3.69 फीसदी की बढ़त के साथ 845.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

  • पिछले एक महीने में शेयर 14 फीसदी बढ़ा है.
  • 2024 में अब तक यह 40 फीसदी से अधिक चढ़ चुका है.
  • पिछले दो सालों में यह स्टॉक 175 फीसदी और पांच सालों में 900 फीसदी बढ़ा है.
  • 5 साल की अवधि में शेयर 800 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

इसे भी पढ़ें- 5 साल में 1 से 8 रुपये पर पहुंचा शेयर, देश-विदेश में कारोबार!

कंपनी का फंडामेंटल

कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक 7,740 करोड़ रुपये है. इसका पीई रेशियो 59.80 है. वहीं इसका अर्निंग पर शेयर ( EPS ) 13.73 है. रिटर्न ऑन इक्विटी 13.73 फीसदी है. फेस वैल्यू 2 रुपये पर शेयर है. कंपनी कर्ज मुक्त है. विदेशी निवेशकों ने सितंबर तिमाही तक इसमें रुचि दिखाते हुए 5.69 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है. शेयर अपने बुक वैल्यू के 7.89 गुना भाव पर ट्रेड कर रहा है.

क्या करती है कंपनी?

Astra Microwave Products (AMP) एक डिफ़ेंस सेक्टर की कंपनी है. कंपनी रक्षा, अंतरिक्ष, मौसम विज्ञान, और दूरसंचार के लिए रेडियो फ़्रीक्वेंसी और माइक्रोवेव प्रणालियों के डिजाइन, विकास, और उत्पादन करती है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.