Multibagger Share: 10 हजार को बनाया 33 लाख, कर्ज न के बराबर, अब DII के रडार पर!

आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे जिसने अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है. अगर आज के 5 साल पहले किसी ने इस शेयर में 10,000 रुपये लगाए होते तो उसे आज 33,00,000 लाख रुपये मिलते. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Hazoor Multi Projects Ltd. Image Credit: freepik

BSE पर लिस्‍टेड कंपनी Hazoor Multi Projects ने कमाल का रिटर्न दिया है. स्‍मॉल कैप की श्रेणी में आने वाले हजूर मल्‍टी प्रोजेक्‍ट्स ने 5 साल में 10,000 रुपये को 33,00,000 लाख रुपये बना दिया है. हाल ही में एक घरेलू निवेशक (DII ने इसमें इंवेस्‍ट किया है जिसके बाद से ये शेयर लगातार चर्चा में है. आइए, आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.

नए शेयर जारी करने का फैसला

17 दिसंबर 2024 को Hazoor Multi Projects की बैठक हुई. जिसमें कंपनी की फंड रेजिंग कमेटी ने 30 रुपये प्रति शेयर (1 रुपये फेस वैल्यू और 29 रुपये प्रीमियम) पर 22,22,220 नए इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है. ये शेयर 2,22,222 वारंट्स के दस गुना इक्विटी शेयर में बदलने के बाद जारी किए गए. ये वारंट पहले 300 रुपये प्रति वारंट की कीमत पर जारी किए गए थे.

Hazoor Multi Projects Ltd के शेयरों का प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें- Identical Brains Studios : आज से बोली चालू, ग्रे मार्केट में बंपर डिमांड, 70 फीसदी तक मिल सकता है लिस्टिंग गेन!

West Midlands Ventures Pvt. Ltd को अलॉट किए गए शेयर

यह शेयर West Midlands Ventures Pvt. Ltd को अलॉट किए गए हैं. जो कंपनी के प्रमोटर समूह में नहीं है. इसने वारंट कीमत का 75 फीसदी (225 रुपये प्रति वारंट) भुगतान कर यह कनवर्जन पूरा किया है.

शेयर का फंडामेंटल

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.