दिवाली से पहले इस शेयर ने किया धमाल, सिर्फ एक महीने में दिया 65 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा

आज आपको एक ऐसे ज्वेलरी स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसने महज 1 महीने में ही 65 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. इस स्टॉक का नाम मोटिसन्स ज्वैलर्स लिमिटेड है. आइए आपको इस स्टॉक के बारे में विस्तार से बताते हैं.

मल्टीबैगर ज्वेलरी स्टॉक मोटिसन्स ज्वैलर्स. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

दिवाली आने वाला है लेकिन एक ऐसा स्टॉक जिसने पहले ही अपने करिश्माई चाल से सभी को हैरान कर रखा है. आज आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसने बस 1 महीने में ही 65 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. इस स्टॉक का नाम मोटिसन्स ज्वैलर्स लिमिटेड है. आइए आपको इस स्टॉक के बारे में विस्तार से बताते हैं.

मोटिसन्स ज्वैलर्स लिमिटेड: सिर्फ एक महीने दिया में 65 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा

शेयर फिलहाल 312.84 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने बीते एक हफ्ते में लगभग 19 फीसदी का मुनाफा दिया है. वहीं एक साल में 187 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. शेयर को 30 अगस्त 2024 को 174.60 रुपये पर कारोबार करते देखा गया था. जिसके बाद इस शेयर में सरपट तेजी देखने को मिली.

कैसा है कंपनी का फंडामेंटल?

अगर कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो कंपनी का मार्केट कैप ( खबर लिखे जाने वक्त तक) 2,828 करोड़ रुपये है. इस हिसाब से कंपनी स्माल कैप कंपनी है. स्टॉक का पीई रेशियो 85.51 है. स्टॉक का बुक वैल्यू 33.33 रुपये है. इसका अर्थ है कि स्टॉक अपने बुक वैल्यू के 8.62 गुना भाव पर कारोबार कर रही है. स्टॉक का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 9.82 है. जो बहुत हद तक अच्छा नहीं है. वहीं कंपनी पर कर्ज देखें तो 0.34 है. जो काफी कम नजर आता है.

क्या करती है कंपनी?

अगर कंपनी के कामदकाज को देखें तो कंपनी अक्टूबर 1997 में स्थापित है. कंपनी के आभूषण व्यवसाय में सोने, हीरे, कुंदन से बने आभूषणों की बिक्री और अन्य आभूषण उत्पादों की बिक्री शामिल है जिसमें मोती, चांदी, प्लैटिनम, कीमती, अर्ध-कीमती पत्थर और अन्य धातुएं शामिल हैं. अन्य पेशकशों में सोने और चांदी के सिक्के, बर्तन और अन्य कलाकृतियां भी शामिल हैं.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.