शेयर है या कुबेर का खजाना! 8 से 1380 रुपये पहुंचा: 10 साल में 1 लाख को 1.71 करोड़ बनाया
आपने बहुत सारे मल्टीबैगर शेयर के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिसने निवेशकों को मालामाल बना दिया है. अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज उसका पैसा बढ़कर 1.71 करोड़ रुपये हो गया होता.

Associated Alcohols & Breweries: आज, आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिसने निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. हम बात कर रहे हैं एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रेवरीज (Associated Alcohols & Breweries) के बारे में, जिसने पिछले 10 सालों में जबरदस्त रिटर्न दिया है. आइए आपको इस मल्टीबैगर शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
कैसा रहा शेयर का सफर?
2014 में इस स्टॉक को 8 रुपये के भाव पर कारोबार करते देखा गया था लेकिन अब 18 मार्च को बाजार बंद होने के बाद इसका भाव बीएसई (BSE) पर 1,372.65 रुपये था. यानी इस स्टॉक ने 1,625 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है. अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज उनकी निवेश राशि बढ़कर 1.71 करोड़ रुपये हो चुकी होती.

शेयर की बढ़त का ट्रैक रिकॉर्ड कुछ ऐसा
- पिछले 5 सालों में: शेयर ने 814.45 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की.
- पिछले 1 साल में: यह स्टॉक 190.59 फीसदी चढ़ा.
- पिछले 6 महीनों में: इसमें 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
- पिछले 1 महीने में: स्टॉक ने 35 फीसदी का उछाल दिखाया.
- इस साल अब तक (YTD): शेयर 24.36 फीसदी बढ़ चुका है.
इसे भी पढें- Lemon Tree Hotels के शेयरों में उछाल, 56 फीसदी तक बढ़ने की संभावना!
कंपनी की वित्तीय स्थिति और प्रदर्शन
- नेट सेल्स: दिसंबर 2024 तिमाही में 327.02 करोड़ रुपये, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 190.91 करोड़ रुपये थी. यानी 71.29 फीसदी की वृद्धि.
- नेट प्रॉफिट: 26.09 करोड़ रुपये, जो पिछले साल 12.57 करोड़ रुपये था, यानी 107.56 फीसदी की बढ़ोतरी.
- EBITDA : 40.63 करोड़ रुपये, जो पिछले साल 22.11 करोड़ रुपये था, यानी 83.76 फीसदी की वृद्धि.
- EPS (Earnings Per Share): दिसंबर 2023 में 6.95 रुपये था, जो दिसंबर 2024 में बढ़कर 14.43 रुपये हो गया.
कंपनी के बारे में
एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रेवरीज़ लिमिटेड (AABL) का कारोबार मुख्य रूप से शराब उत्पादन और बिक्री पर फोकस है. कंपनी के पास सात प्रमुख ब्रांड्स हैं, जिनमें शामिल हैं:
- सेंट्रल प्रोविंस व्हिस्की
- टाइटेनियम ट्रिपल डिस्टिल्ड वोडका
- निकोबार जिन
इसके अलावा, कंपनी बैगपाइपर व्हिस्की, मैकडॉवेल्स नंबर 1 रम और व्हाइट मिसचीफ वोडका जैसे फेमस ब्रांड्स का उत्पादन भी करती है. हाल ही में हिलफोर्ट प्रीमियम ब्लेंडेड माल्ट व्हिस्की लॉन्च करके कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

Pi Coin दुनिया की टॉप 15 क्रिप्टोकरेंसी में शामिल, 2FA से वॉलेट सुरक्षा भी हुई चुस्त, क्या 5 डॉलर पहुंचेगा भाव?

सेबी ने दी डिजीलॉकर में डीमैट, म्यूचुअल फंड के स्टोरेज और एक्सेस को मंजूरी, जानें आपका क्या फायदा?

दूरबीन से खोजने पर भी नहीं दिख रहे मल्टीबैगर, 12 गुना घट गई तादाद, 207 से घटकर रह गए सिर्फ 17
