शेयर है या कुबेर का खजाना! 8 से 1380 रुपये पहुंचा: 10 साल में 1 लाख को 1.71 करोड़ बनाया

आपने बहुत सारे मल्टीबैगर शेयर के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिसने निवेशकों को मालामाल बना दिया है. अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज उसका पैसा बढ़कर 1.71 करोड़ रुपये हो गया होता.

Associated Alcohols & Breweries. Image Credit: freepik, canva

Associated Alcohols & Breweries: आज, आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिसने निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. हम बात कर रहे हैं एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रेवरीज (Associated Alcohols & Breweries) के बारे में, जिसने पिछले 10 सालों में जबरदस्त रिटर्न दिया है. आइए आपको इस मल्टीबैगर शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

कैसा रहा शेयर का सफर?

2014 में इस स्टॉक को 8 रुपये के भाव पर कारोबार करते देखा गया था लेकिन अब 18 मार्च को बाजार बंद होने के बाद इसका भाव बीएसई (BSE) पर 1,372.65 रुपये था. यानी इस स्टॉक ने 1,625 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है. अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज उनकी निवेश राशि बढ़कर 1.71 करोड़ रुपये हो चुकी होती.

सोर्स-TradingView

शेयर की बढ़त का ट्रैक रिकॉर्ड कुछ ऐसा

इसे भी पढें- Lemon Tree Hotels के शेयरों में उछाल, 56 फीसदी तक बढ़ने की संभावना!

कंपनी की वित्तीय स्थिति और प्रदर्शन

कंपनी के बारे में

एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रेवरीज़ लिमिटेड (AABL) का कारोबार मुख्य रूप से शराब उत्पादन और बिक्री पर फोकस है. कंपनी के पास सात प्रमुख ब्रांड्स हैं, जिनमें शामिल हैं:

इसके अलावा, कंपनी बैगपाइपर व्हिस्की, मैकडॉवेल्स नंबर 1 रम और व्हाइट मिसचीफ वोडका जैसे फेमस ब्रांड्स का उत्पादन भी करती है. हाल ही में हिलफोर्ट प्रीमियम ब्लेंडेड माल्ट व्हिस्की लॉन्च करके कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.