एक साल में 1 लाख को बनाया 4.89 लाख, अब कंपनी देगी बोनस
कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 9:1 के बोनस शेयर जारी किए हैं इसका अर्थ हुआ कि हर एक शेयर के बदले 9 शेयर मिलेंगे. साथ ही कंपनी ने पहले ही घोषणा की थी कि 16 दिसंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है.
Multibagger stock: Sky Gold के शेयरों में आज शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर ने आज यानी सोमवार, को 5 फीसदी अपर सर्किट को टच किया. क्योंकि आज कंपनी के शेयर एक्स-बोनस डेट पर ट्रेड कर रहे हैं. फिलहाल इसके शेयरों का भाव 465.70 रुपये प्रति शेयर हो गया, जो बोनस शेयर जारी करने के बाद एडजस्टेड कीमत है. आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.
कंपनी ने जारी किया बोनस
कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 9:1 के बोनस शेयर जारी किए हैं इसका अर्थ हुआ कि हर एक शेयर के बदले 9 शेयर मिलेंगे. कंपनी ने पहले ही घोषणा की थी कि 16 दिसंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है, जिससे यह निश्चित हो सके कि कौन से निवेशक बोनस शेयर पाने के हकदार हैं. कंपनी ने 2 दिसंबर को कहा कि कंपनी ने सोमवार, 16 दिसंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है.
रिकॉर्ड डेट और T+1 सेटलमेंट साइकिल
रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिससे यह तय किया जाता है कि कौन से शेयरधारक बोनस शेयर, डिविडेंड या स्टॉक स्प्लिट जैसे लाभ प्राप्त करेंगे. दरअसल भारतीय बाजार में T+1 सेटलमेंट साइकिल चलता है, इस लिहाज से निवेशकों को एक्स-डेट से कम से कम एक दिन पहले शेयर खरीदना जरूरी है. जिससे निवेशक इस लाभ को लेने के पात्र बन सके.
इसे भी पढ़ें- GMP भर रहा उड़ान, बंपर सब्सक्राइब, निवेशकों को मिल सकता है दमदार लिस्टिंग गेन!
Sky Gold के शेयरों का परफॉर्मेंस
शेयर सोमवार, सुबह के 10 बजकर 35 मिनट पर 465 रुपये प्रति शेयर है. शेयर ने पिछले एक महीने में 37 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले छह महीने में यह करीब 239 फीसदी बढ़ा है. साल 2024 की शुरुआत से अब तक, स्टॉक ने 309 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है और पिछले 5 सालों में 1,700 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
Sky Gold क्या करती है?
कंपनी सोने और हीरे के आभूषणों का डिजाइन, निर्माण का कारोबार करती है. कंपनी मुख्य रूप से 22 कैरेट सोने के आभूषणों का कारोबार करती है. कंपनी की खासियत ट्रेंडी और पारंपरिक डिजाइन बनाने की है.कंपनी आभूषणों की विस्तृत रेंज पेश करती है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.