Penny Stocks: 5 साल में 2,000 फीसदी का रिटर्न, अब जारी करेगी NCD, प्राइस 1 रुपये से कम

आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने बीते 5 साल में 2,000 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. इसकी कीमत एक रुपये से कम है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Standard Capital Markets Ltd. Image Credit: freepik

Penny Stocks: 5 साल में 2,000 फीसदी का मुनाफा देने के बाद, Standard Capital Markets Ltd ने 500 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) जारी करने की घोषणा की है. आज इसके शेयर 1 बजकर 15 मिनट पर 0.96 रुपये के भाव पर NSE पर ट्रेड कर रहे थे. आइए आपको पूरी खबर बताते हैं.

NCD जारी करने का लक्ष्य

कंपनी ने NCD जारी करने की घोषणा की है. जिससे कंपनी की पूंजी को मजबूत करना साथ ही विकास को तेजी से आगे बढ़ाना चाहती है. यह एक प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है. इस पर मैनेजमेंट ने कहा कि NCDs सफलतापूर्वक जारी होने से हमारे व्यापार मॉडल और विकास की संभावनाओं पर निवेशकों के मजबूत विश्वास का प्रमाण मिलता है.

Standard Capital Markets के शेयरों का प्रदर्शन

  • Standard Capital Markets Ltd के शेयर आज, बुधवार को ( 1 बजकर 15 मिनट पर ) 0.89 फीसदी तेजी के साथ 0.96 रुपये के भाव पर BSE पर ट्रेड कर रहे थे.
  • शेयर बीते 1 हफ्ते में 4 फीसदी से ज्यादा फिसलता नजर आया है.
  • बीते एक महीने में यह काउंटर 16 फीसदी टूटा है.
  • एक साल में भी शेयर ने अपने निवेशकों को 60 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
  • फरवरी 2024 इसे 3.36 रुपये के आस-पास कारोबार करते देखा गया था.
  • एक साल के रेंज में इसने 0.95 रुपये का लो और 3.52 का हाई बनाया था.
  • वहीं, शेयर ने 5 साल में 2,000 फीसदी का मुनाफा दिया है.

इसे भी पढ़ें- Multibagger Share: 10 हजार को बनाया 33 लाख, कर्ज न के बराबर, अब DII के रडार पर!

Standard Capital Markets का Q1 रिजल्ट

कंपनी का राजस्व साल-दर-साल (YoY) 52.63 फीसदी बढ़ा, लेकिन लाभ 32.14 फीसदी कम हो गया है. पिछली तिमाही की तुलना में, रेवेन्यू 24.82 फीसदी और प्रॉफिट 30.35 फीसदी कम हुआ है.

क्या करती है कंपनी?

1987 में स्थापित, स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड ऐसी कंपनी है जो गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं (Non-Banking Financial Activities) का काम करती है. साधारण भाषा में कहें तो यह बैंक की तरह पैसा उधार देने और वित्तीय सेवाएं प्रदान करने का काम करती है, लेकिन यह कोई बैंक नहीं है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.