Stock Split: इस मल्टीबैगर कंपनी ने छह महीने में दिया 483% का तगड़ा रिटर्न, इस डेट को होगा 1:10 स्टॉक स्प्लिट
इस मल्टीबैगर कंपनी के 1:10 शेयर स्प्लिट से छोटे निवेशकों को बड़ा मुनाफा मिल सकता है. जानिए कंपनी की पूरी जानकारी और क्या है इसकी रणनीति...
मुंबई स्थित फार्मा कंपनी सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपना स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह ₹10 फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को ₹1 फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयर में बांट देगी. इस स्प्लिट का उद्देश्य कंपनी के शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाना है और छोटे निवेशकों के लिए शेयरों को और सुलभ बनाना है. इसके साथ ही, यह बदलाव अधिक निवेशकों को आकर्षित करने में भी मदद करेगा.
18 नवंबर से बदलकर 23 नवंबर हुई रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने पहले शेयर स्प्लिट के लिए 18 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट तय की थी जिसे अब रिवाइज कर के 23 नवंबर 2024 कर दिया गया है. इसका मतलब है कि 23 नवंबर तक जिन निवेशकों के पास सुदर्शन फार्मा के शेयर होंगे वे ही इस स्प्लिट के लाभार्थी होंगे. कंपनी के अनुसार, यह बदलाव प्रशासनिक कारणों से किया गया है. इस स्प्लिट के बाद प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये हो जाएगी, जिससे शेयरों की कुल संख्या दस गुना बढ़ जाएगी.
सुदर्शन फार्मा का शेयर प्राइस में उछाल
सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज का शेयर प्राइस इस साल उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है. पिछले छह महीनों में इसके शेयरों में 483.41% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिससे यह छोटे-पूंजी वाले फार्मा सेक्टर में एक मल्टी-बैगर स्टॉक बन गया है.
कंपनी के बारे में जानकारी
सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज का मुख्यालय मुंबई में है और इसकी स्थापना 2008 में हुई थी. कंपनी ने 2016 में शेयर बाजार में अपनी लिस्टिंग की थी. सुदर्शन फार्मा एक विशेष रसायन और इंटरमीडिएट्स निर्माता कंपनी है जो फार्मा, पेंट्स, फूड, और एडहेसिव्स जैसे विभिन्न उद्योगों के लिए कच्चा माल तैयार करती है. कंपनी का कारोबार न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी फैला हुआ है. इसके उत्पादों का निर्यात यूके, ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान, सीरिया, ओमान, ताइवान और मिडल ईस्ट के देशों में किया जाता है.