3 रुपये के इस शेयर ने फिर किया कमाल, पहुंचा 3 लाख के पार, बायर्स की हुई मौज

धनतेरस के मौके पर छप्‍परफाड़ रिटर्न देने वाले एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स (Elcid Investments) के शेयर 6 नवंबर को 5 फीसदी उछलकर 3 लाख रुपये के पार पहुंच गए, इसी के साथ इसने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया है.

elcid investments के शेयरों में उछाल Image Credit: freepik

धनतेरस के मौके पर छप्‍परफाड़ रिटर्न देने वाले एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स (Elcid Investments) के शेयरों ने एक और रिकॉर्ड बनाया है. 6 नवंबर यानी बुधवार को इसके शेयर 5 फीसदी उछाल के साथ 301521.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए हैं. इसी के साथ इस शेयर ने अपना 52 वीक का नया ऑल टाइम हाई बनाया है. दिलचस्‍प बात यह है कि कुछ समय पहले तक इस स्‍टॉक की कीमत महज 3 रुपये थी, लेकिन दिवाली के वक्‍त यह अचानक बढ़कर 2,36,250 रुपये पर पहुंच गया. इतना ही नहीं इसने देश के सबसे महंगे स्‍टॉक एमआरएफ को भी पीछे छोड़ दिया.

5 दिन में 21 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ा

एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स देश का सबसे महंगा स्टॉक बन गया है. कंपनी के शेयर बुधवार को 3 लाख रुपये के पार पहुंचकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे स्‍टॉक में पैसा लगाने वालों की चांदी हो गई है. पिछले चार कारोबारी दिन से इस शेयर में लगातार 5% का अपर सर्किट लग रहा है. निवेशक लगातार इस स्‍टॉक को खरीद रहे हैं. बंपर खरीदारी की वजह से यह शेयर पांच दिन में 21% से अधिक यानी 53,458.90 रुपये चढ़ चुका है.

इस वजह से शेयर में आई बंपर तेजी

एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयरों में यह तेजी 29 अक्टूबर को बीएसई की ओर से होल्डिंग कंपनियों की कीमत को लेकर स्पेशल कॉल नीलामी के बाद आई. इस नीलामी में एल्सिड के शेयर का प्राइस 2.25 लाख रुपय तय किया गया था. इसके बाद स्‍टॉक 29 अक्टूबर को बीएसई पर दोबारा लिस्ट किए गए, तभी निवेशक इसे खरीदने के लिए टूट पडें और ये शेयर उछलकर 2,36,250 रुपये पर पर पहुंच गया. इसमें एक ही दिन में 66,92,535% का उछाल देखने को मिला था. इस साल 21 जून को यह शेयर महज 3.51 रुपये का था.