इन म्यूचुअल फंड स्टॉक्स में भी है कमाई का मौका! ब्रोकरेज फर्म ने बोला 39 फीसदी तक मिलेगा रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल की इस रिपोर्ट में म्यूचुअल फंड और फाइनेंशियल स्टॉक्स के करेंट मार्केट प्राइस, टारगेट प्राइस, और उनके संभावित रिटर्न पर एक डिटेल एनालिसिस दिया है. साल 2025 में जो नए स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में डालना चाहते हैं वो इस लिस्ट से मदद ले सकते हैं.
नए साल में नए और बढ़िया स्टॉक्स की तलाश में हैं तो यहां हम आपको 20 ऐसे स्टॉक्स बता रहे हैं जो म्यूचुअल फंड सेगमेंट में भी दिग्गज हैं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट ने ऐसे म्यूचुअल फंड कंपनियों के स्टॉक्स बताए हैं जिनसे कमाई हो सकती है. रिपोर्ट में इनका टारगेट प्राइस दिया गया है. चलिए आपको बताते हैं.
म्यूचुअल फंड का प्रदर्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, रेगुलेटरी नियमों में बदलाव के कारण नॉन लेंडिंग फाइनेंशियल्स पर कुछ असर पड़ा है. लेकिन म्यूचुअल फंड के कुल एसेट्स में बढ़ोतरी हुई है, खासकर इक्विटी म्यूचुअल फंड में. इसका कारण यह है कि सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान्स (SIP) में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ रही है, जिससे इक्विटी म्यूचुअल फंड में पैसा आ रहा है.
रिपोर्ट में कैपिटल मार्केट और बीमा जैसे सेक्टर्स को लेकर यह बताया गया है कि बाजार की स्थितियों और नियमों में बदलाव ने इन क्षेत्रों पर असर डाला है. मतलब, रिपोर्ट में देखा गया है कि जब बाजार में उतार-चढ़ाव होता है और सरकार या नियामक संस्थाएं नए नियम लाती हैं, तो असर कैपिटल मार्केट और बीमा क्षेत्र पर पड़ता है.
20 प्रमुख म्यूचुअल फंड स्टॉक्स
मोतीलाल ओसवाल ने इन 20 म्यूचुअल फंड्स कंपनी के स्टॉक्स को शॉर्टलिस्ट किया है:
HDFC AMC:
CMP: ₹4,162
टारगेट प्राइस: ₹5,000
अपेक्षित रिटर्न: +20%
ABSL AMC (Aditya Birla Sun Life):
CMP: ₹837
टारगेट प्राइस: ₹1,100
रिटर्न: +31%
Nippon AMC:
CMP: ₹754
टारगेट प्राइस: ₹1,050
रिटर्न: +39%
UTI AMC:
CMP: ₹1,366
टारगेट प्राइस: ₹1,800
रिटर्न: +32%
Angel One:
CMP: ₹3,017
टारगेट प्राइस: ₹3,500
रिटर्न: +16%
BSE:
CMP: ₹5,426
टारगेट प्राइस: ₹7,000
रिटर्न: +29%
MCX:
CMP: ₹6,285
टारगेट प्राइस: ₹8,000
रिटर्न: +28%
360 One:
CMP: ₹1,276
टारगेट प्राइस: ₹1,600
रिटर्न: +25%
Nuvama Wealth:
CMP: ₹6,974
टारगेट प्राइस: ₹8,500
रिटर्न: +22%
Anand Rathi Wealth:
CMP: ₹3,935
टारगेट प्राइस: ₹4,500
रिटर्न: +14%
Prudent Corp:
CMP: ₹2,726
टारगेट प्राइस: ₹3,200
रिटर्न: +17%
CAMS (Computer Age Management Services):
CMP: ₹5,108
टारगेट प्राइस: ₹6,000
रिटर्न: +17%
Kfintech:
CMP: ₹1,545
टारगेट प्राइस: ₹2,000
रिटर्न: +29%
CDSL (Central Depository Services Limited):
CMP: ₹1,809
टारगेट प्राइस: ₹2,300
रिटर्न: +27%
Star Health:
CMP: ₹482
टारगेट प्राइस: ₹600
रिटर्न: +24%
ICICI Lombard:
CMP: ₹1,808
टारगेट प्राइस: ₹2,200
रिटर्न: +22%
HDFC Life:
CMP: ₹617
टारगेट प्राइस: ₹800
रिटर्न: +30%
ICICI Prudential:
CMP: ₹661
टारगेट प्राइस: ₹850
रिटर्न: +28%
SBI Life:
CMP: ₹1,401
टारगेट प्राइस: ₹1,800
रिटर्न: +29%
Max Financial:
CMP: ₹1,101
टारगेट प्राइस: ₹1,400
रिटर्न: +27%
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.