म्यूचुअल फंड ने इन 3 शेयरों पर लगाया दांव, ये कंपनी कर सकती है पैसा डबल!
आज आपको कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बताएंगे जहां म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इन शेयरों में म्यूचुअल फंड ने इन शेयरों में अच्छी-खासी हिस्सेदारी में इजाफा किया है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
बाजार का सेंटीमेंट कुछ महीनों से समझ के परे है. बाजार में अच्छे-अच्छे शेयरों का बुरा हाल है. इन दौरान, अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि म्यूचुअल फंड क्या खरीद रहे हैं. दरअसल, कहते हैं ना म्यूचुअल फंड बड़ा सोच समझ के पैसे को लगाते हैं. काफी रिसर्च के बाद ही किसी शेयर पर दांव लगाते हैं. इन दौरान म्यूचुअल फंड ने कुछ शेयरों पर अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. जो पिछली तिमाही के मुकाबले है. आइए आपको उन शेयरों को बारे में बताते हैं जहां म्यूचुअल फंड हिसेदारी बढ़ा रहे हैं. आइए जानते हैं.
Max Financial Services Ltd
Max Financial Services के शेयरों का भाव कल, मंगलवार को बाजार बंद होने तक 1,103 रुपये था. कल के कारोबार में शेयर ने 1,114 रुपये का हाई बनाया था. शेयर में बीते एक हफ्ते में 4.18 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वहीं, एक महीने में इसने 7.02 फीसदी की कमजोरी देखी गई है. लंबी अवधि में देखें तो शेयर ने 1 साल में 17 फीसदी और 5 साल में 109 फीसदी तक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. म्यूचुअल फंड ने इस तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 34.69 से बढ़ाकर 36.51 फीसदी कर दिया है. इस शेयर पर न के बराबर कर्ज है. इसका फेस वैल्यू 2 रुपये है.
Coforge Ltd
Coforge के शेयरों का भाव 24 दिसंबर को बंद होने तक 9,393 रुपये था. इस काउंटर में बीते एक हफ्ते में 0.19 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वहीं एक महीने में 12.24 फीसदी का मुनाफा दिया है. एक साल में इसने 49 फीसदी तक का रिटर्न और 5 साल में 481 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है. एक साल के रेंज में 4,287.25 रुपये का लो और 9,797.10 रुपये का हाई लगाया था. पिछली तिमाही की तुलना में म्यूचुअल फंड ने इसमें अपनी हिस्सेदारी 34.96 से बढ़ाकर 35.52 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा घरेलू निवेशकों ने भी इसमें अपनी हिस्सेदारी 12.64 फीसदी रखी है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला दुबई से ऑर्डर, एक साल में पैसे को किया डबल, लगभग कर्ज मुक्त कंपनी!
PVR INOX Ltd
बीते कारोबारी दिन PVR INOX के शेयर 0.94 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए थे. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 7.59 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस शेयर में बीते एक साल में 19 फीसदी और 5 साल में 22 फीसदी की गिरावट देखी गई है. इस साल PVR INOX ने 1,204 रुपये का लो और 1,748 रुपये का हाई बनाया था. पिछली तिमाही में म्यूचुअल फंड की इसमें हिस्सेदारी 34.01 फीसदी थी जो अब बढ़कर 35.13 फीसदी हो गई है. इसके अलावा विदेशी निवेशकों ने इसमें रुचि दिखाते हुए 20.69 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है.
वेंचुरा सिक्योरिटीज के मुताबिक, अगले 24 महीनों के लिए स्टॉक का टारगेट प्राइस 2,657 रुपये प्रति शेयर तय किया है. मतलब करेंट लेवल से 93 फीसदी तक की अपमूव देखी जा सकती है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नहीं देता है. खबर में सिर्फ शेयर के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.