34 फीसदी छूट पर ट्रेड कर रही ये नवरत्न कंपनी, मजबूत ऑर्डर बुक, रियल एस्टेट से जुड़ा कारोबार

इस शेयर ने बीते एक साल में 70 फीसदी की मुनाफा ,वहीं 5 साल में 308 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी है. जो रियल एस्टेट में विशेषज्ञता रखती है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

NBCC (India) Limited Image Credit: freepik

आज आपको एक ऐसे नवरत्न कंपनी के बारे में बताएंगे जिसका ऑर्डर बुक शानदार है और 34 फीसदी के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. इस कंपनी का नाम NBCC (इंडिया) लिमिटेड है. जो प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC), इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) और रियल एस्टेट में सक्रिय है, फिलहाल अपने उच्चतम स्तर से 34 फीसदी छूट पर ट्रेड कर रहा है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

हालिया ऑर्डर्स

NBCC ने हाल ही में 368 करोड़ रुपये के तीन नए प्रोजेक्ट हासिल किए हैं-

  1. IIT रुड़की में “Mehta Family School of Data Science and Artificial Intelligence” का निर्माण जिसकी लागत 24.38 करोड़ है.

2.वाराणसी में “जवाहरलाल नेहरू कमर्शियल कॉम्प्लेक्स” का निर्माण जो 300 करोड़ की लागत से बनना है.

  1. AIIMS गोरखपुर में 500-बेड वाले “विश्राम सदन” का निर्माण और फर्निशिंग का होना है.

NBCC के शेयर का परफॉर्मेंस

आज, सोमवार को NBCC के शेयर 9 बजकर 26 मिनट पर 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 92.34 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. शेयर ने बीते एक साल में 70 फीसदी और 5 साल में 300 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. शेयर अपने ऑल-टाइम हाई 139.83 से 34 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. शेयर बीते एक साल में 52.67 का लो और 139.83 रुपये का हाई बनाया था.

वित्तीय प्रदर्शन

Q1 FY25 में NBCC का रेवेन्यू 2,459 करोड़ रहा, जो पिछले साल के 2,059 करोड़ रुपये से 20 फीसदी अधिक है. इसी अवधि में नेट प्रॉफिट 52 फीसदी बढ़कर 125 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल 82 करोड़ रुपये था.

इसे भी पढ़ें- लिस्टिंग के बाद 90 फीसदी चढ़ गया शेयर, रिजल्ट शानदार, कुछ हफ्ते पहले आया था IPO

प्रबंधन का अनुमान

कंपनी ने EBITDA मार्जिन 5.5-6 फीसदी और PAT मार्जिन 4.5-5 फीसदी का अनुमान लगाया है. प्रबंधन ने इस साल राजस्व में 25 फीसदी वृद्धि का लक्ष्य रखा है.

कंपनी प्रोफाइल

NBCC (इंडिया) लिमिटेड, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है. यह प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग और रियल एस्टेट में विशेषज्ञता रखती है. सरकारी संपत्तियों के पुनर्विकास में इसकी खास पहचान है.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.