अमेरिका से आई खबर, Tata Motors के स्टॉक पर गिरेगी गाज? 52-वीक हाई से 40 फीसदी टूट चुका शेयर

अमेरिका में नया टैरिफ JLR के लिए बड़ी चुनौती हो सकता है, क्योंकि इससे गाड़ियों की कीमतें बढ़ेंगी और बिक्री प्रभावित हो सकती है. हालांकि, टाटा मोटर्स मजबूत स्थिति में है और जल्द ही कर्ज-मुक्त होने वाली है, जिससे इसका फंडामेंटल मजबूत बना हुआ है. अब इसके शेयरों की चाल पर असर देखने को मिल सकता है.

Tata Motors Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Tata Motors के निवेशकों के लिए 27 मार्च, गुरुवार का दिन बेहद अहम रहने वाला है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका में बाहर से इंपोर्ट होने वाली गाड़ियों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. यह टैरिफ 2 अप्रैल 2025 से लागू होगा. इसी दिन ट्रंप अन्य देशों पर भी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा करेंगे लेकिन इस पर अभी क्लैरिटी नहीं है. दरअसल, Tata Motors की सब्सिडियरी कंपनी Jaguar Land Rover (JLR) के लिए अमेरिका एक बड़ा और अहम बाजार है. ऐसे में इस फैसले का कंपनी के बिजनेस पर असर देखने को मिल सकता है जिसका असर इसके शेयरों पर देखा जा सकता है.

अमेरिका में JLR की कितनी बिक्री होती है?

  • Jaguar Land Rover (JLR) की गाड़ियां अमेरिका में काफी चर्चित हैं. अगर नए टैरिफ लागू होते हैं, तो इनकी कीमतों में बढ़ोतरी होगी, जिससे बिक्री पर असर हो सकता है.
  • 2024 में JLR की कुल बिक्री का एक-तिहाई हिस्सा नॉर्थ अमेरिका से आया था, जिसमें सबसे ज्यादा बिक्री अमेरिका में हुई.
  • JLR की वित्त वर्ष 2024 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 22 फीसदी बिक्री केवल अमेरिका से हुई.
  • अगर 25 फीसदी का अतिरिक्त आयात शुल्क लगता है, तो JLR की गाड़ियाँ महंगी हो जाएंगी. इससे उनकी डिमांड में गिरावट आ सकती है और कंपनी के राजस्व पर दबाव बन सकता है.

Tata Motors के शेयरों पर क्या असर पड़ेगा?

हाल ही में Tata Motors ने घोषणा की थी कि JLR चौथी तिमाही में 10 फीसदी EBIT मार्जिन हासिल करेगा और फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के अंत तक डेट फ्री हो जाएगा. इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में सुधार देखने को मिला था और यह 606 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर से ऊपर आया. लेकिन अब नए टैरिफ की खबर से शेयरों पर दबाव बढ़ सकता है.

क्या कहते हैं ब्रोकरेज?

  • क्लैरिटी का इंतजार: अधिकतर ब्रोकरेज कंपनियां अभी टैरिफ से जुड़े और अपडेट्स का इंतजार कर रही हैं, क्योंकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि JLR पर इसका क्या असर होगा.
  • CLSA की राय: CLSA ने 12 मार्च को जारी नोट में “हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म” रेटिंग दी है, यानी वे इस स्टॉक को लेकर पॉजिटिव नजरिया रख रहे हैं.
  • CLSA के अनुसार, Tata Motors का स्टॉक अभी अपने सामान्य वैल्यूएशन से काफी सस्ता है.
  • फाइनेंशियल ईयर 2027 के लिए इसका EV/EBITDA रेशियो 1x है जो सामान्य 2.5x के मुकाबले काफी कम है.

Tata Motors के लिए संकट

  • हालांकि टैरिफ का असर JLR के बिजनेस पर पड़ सकता है, लेकिन कंपनी अपनी स्ट्रैटेजी के जरिए इसे मैनेज करने की कोशिश कर सकती है.
  • प्रोडक्शन: अगर JLR अमेरिका में अधिक व्हीकल का प्रोडक्शन करता है, तो यह टैरिफ से बच सकता है.
  • नई रणनीतियां: कंपनी अन्य बाजारों में अपनी बिक्री बढ़ाने की योजना बना सकती है, जिससे अमेरिकी बाजार में संभावित गिरावट की भरपाई हो सके.

Tata Motors के शेयरों का हाल

26 मार्च को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 708.25 रुपये था. शेयर अपने एक साल के हाई से लगभग 40 फीसदी टूट चुका है. पिछले एक महीने में इसमें 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. वहीं एक साल में इसमें 28 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

tata motors
सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.