क्या Suzlon की तरह ही भागेंगे रतनइंडिया पावर के स्‍टॉक? जानें क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट्स

क्या रतन पावर बनेगा अगला सुजलॉन एनर्जी? इसमें निवेश करें या नहीं? आइए कुछ ऐसे ही सवालों का जवाब एक्सपर्ट के हवाले से जानते हैं.

क्या रतन पावर बनेगा अगला सुजलॉन एनर्जी? Image Credit: TV9 Bharatvarsh

पावर सेक्टर के शेयर्स लगातार रैली करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक ऐसा शेयर जो 6 रुपये के भाव से 19.15 रुपये के भाव तक पहुंच गया है. फिलहाल यह शेयर 5 फीसदी तेजी के साथ 16.06 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है. पावर सेक्टर के इस स्टॉक पर निवेशकों की निगाह है. साथ ही निवेशकों के मन में यह सवाल है कि क्या यह शेयर सुजलॉन जैसा रिटर्न दे सकता है? इसका क्या भविष्य है? क्या इसमें करना चाहिए या नहीं? आइए आपको इन्हीं सवालों के जवाब आसान भाषा में देते हैं. ये स्‍टॉक है रतनइंडिया पावर.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Hensex Securities के महेश एम ओझा ने मनी9लाइव को बताया कि रतनइंडिया पावर को 11 को स्टॉपलॉस के खरीदने की सलाह है. आने वाले कुछ समय में 20 से 25 रुपये का स्तर आता दिखेगा. इसके लिए निवेशकों को लांग टाइम नजरिए के साथ चलना है. साथ ही यह भी बताया कि इसके बैलेंस शीट में भी सुधार हो रही है.

कंपनी की योजना

अगर कंपनी के योजनाओं को देखें तो कंपनी अमरावती स्थित प्लांट की क्षमता को 800 मेगावाट बढ़ाने पर विचार कर रही है. साथ ही सोलर एनर्जी पर भी फोकस कर सकती है. इसके पास 421 एकड़ सरप्लस जमीन है जिस पर डेटा सेंटर शुरु करने पर विचार कर रही है. इसके अलावा पंजाब के मानसा में भी 800 एकड़ जमीन पड़ी है जिसके लिए सरकार से बात कर रही है कि इसका एग्रीकल्चर और कॉमर्शियल यूज करने के लिए सरकार से बात कर रही है. साथ ही कंपनी कर्ज मुक्त करने पर काम कर रही है.

क्या कहता है शेयर का फंडामेंटल?

अगर शेयर के फंडामेंटल की बात करें तो शेयर का मार्केट कैप ( खबर लिखे जाने वक्त तक) 8,243 करोड़ रुपये है. इस हिसाब से कंपनी मिड कैप कंपनी है. स्टॉक का पीई रेशियो 0.86 है. स्टॉक का बुक वैल्यू 8.13 रुपये है. इसका अर्थ है कि स्टॉक अपने बुक वैल्यू के 1.89 गुना भाव पर कारोबार कर रही है. स्टॉक का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) -39.83 फीसदी है. जिसे ठीक नहीं कहा जा सकता है. वहीं डेट टू इक्विटी 0.42 है. मतलब कंपनी पर थोड़ी ही कर्ज है.

क्या कहता है शेयर का टेक्निकल?

अगर रतन पावर के टेक्निकल पर गौर करें तो शेयर अपने 20, 50 और 100 दिन के मूविंग एवरेज ( EMA) के नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं 200 दिन EMA के ऊपर कारोबार कर रहा है. इस शेयर ने 4 जून 2024 को 21 रुपये का हाई बनाया था, जिसके बाद से शेयर में लगातार गिरावट देखी गई. हालांकि शेयर ने 100 दिन के EMA पर सपोर्ट लिया. जिसके बाद से इसमें तेजी देखी जा रही है. फिलहाल शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 72.60 है. जो ओवरवॉट को दर्शा रहा है. शेयर का एक मजबूत सपोर्ट 14.38 रुपये का है. वहीं 17.03 रुपये का मजबूत रेसिस्टेंस नजर आता है.

क्या करती है कंपनी?

रतनइंडिया पावर लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी निजी बिजली उत्पादन कंपनी में से एक है, जिसके महाराष्ट्र, भारत में अमरावती और नासिक (प्रत्येक स्थान पर 1,350 मेगावाट) में 2,700 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की स्थापित क्षमता है. कंपनी कोयले से चलने वाले थर्मल पावर प्लांट्स चलाती है और उनका रखरखाव करती है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.