अगले हफ्ते ये स्टॉक्स देंगे डिविडेंड, TVS मोटर और REC सहित इन कंपनियों पर रखें नजर

आने वाला सप्ताह निवेशकों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि इस दौरान कई कंपनियां डिविडेंड देने वाली हैं. इसके अलावा, बोनस इश्यू और राइट्स इश्यू सहित प्रमुख कॉर्पोरेट एक्शन के लिए ये स्टॉक्स एक्स-डेट पर कारोबार करेंगे. इस अवसर का लाभ उठाने के लिए एक्स-डेट की जानकारी होना बेहद जरूरी है. यदि आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं, तो इन कंपनियों पर नजर बनाए रखें.

डिविडेंड स्टॉक्स Image Credit: canva

Dividend stock: अगला हफ्ता निवेशकों के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि 9 कंपनियां डिविडेंड और बोनस शेयर जारी करने की तैयारी में हैं. इसमें कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं. इनका लाभ उठाने के लिए आपको एक्स-डेट से पहले खरीदारी करनी होगी. यदि आप एक्स-डेट के बाद शेयर खरीदते हैं, तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियां इसमें शामिल हैं.

8 स्टॉक्स एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे

TVS मोटर, REC, मिश्रा धातु निगम और KBC ग्लोबल सहित कुल 8 स्टॉक्स 24 मार्च से 28 मार्च 2025 के बीच एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. यदि आप एक्स-डेट से पहले इन कंपनियों के शेयर खरीदते हैं, तो आपको डिविडेंड का लाभ मिलेगा.

डिविडेंड देने वाली कंपनियां और उनकी एक्स-डेट

टीवीएस मोटर

आरईसी

केसॉल्व्स इंडिया

मिश्रा धातु निगम

कामा होल्डिंग्स का डिविडेंड

कामा होल्डिंग्स कंपनी की बोर्ड मीटिंग 24 मार्च 2025 को होगी. इस बैठक में FY25 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया जाएगा. कंपनी का स्टॉक 28 मार्च 2025 को एक्स-डिविडेंड डेट पर कारोबार करेगा.

यह भी पढ़ें: बीते एक सप्ताह में 25 फीसदी क्यों लुढ़का Pi Coin, ये 4 बड़ी वजहें हैं जिम्मेदार

धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स का बोनस इश्यू

धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने वाली है. यदि आपके पास 27 मार्च से पहले इस कंपनी के शेयर हैं, तो आपको बोनस मिलेगा.

केबीसी ग्लोबल का बोनस इश्यू

बोधि ट्री मल्टीमीडिया का राइट्स इश्यू

बोधि ट्री मल्टीमीडिया कंपनी अपने शेयरधारकों को राइट्स इश्यू के जरिए नए शेयर खरीदने का मौका दे रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.