अगले हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे ये फैक्टर्स, निवेशक रखें नजर

भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाला सप्ताह भी पिछले सप्ताह की तरह ही बीते. बीते सप्ताह बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला, और बेंचमार्क इंडेक्स में 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई. अब नए सप्ताह की शुरुआत होने पर निवेशकों की नजर इन प्रमुख फैक्टर्स पर रहने वाली है.

शेयर बाजार Image Credit: Money9live/Canva

Share Market: निवेशकों के लिहाज से बीता हफ्ता काफी खास रहा. इस दौरान बाजार में जोरदार उछाल देखा गया और बेंचमार्क इंडेक्स में 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई. निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाला हफ्ता भी पिछले हफ्ते की तरह ही बीते, जिससे उनके लंबे समय से हुए नुकसान की भरपाई हो सके. लेकिन अगले सप्ताह बाजार की चाल को कौन-कौन से फैक्टर तय करेंगे? आइए जानते हैं.

इन फैक्टर्स पर रहेगी नजर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस हफ्ते ग्लोबल ट्रेंड, टैरिफ में बदलाव और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों का बाजार पर असर पड़ने वाला है. पिछले हफ्ते शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई. यह तेजी इसलिए आई क्योंकि निवेशकों का भरोसा बढ़ा, विदेशी निवेशकों ने फिर से भारतीय बाजार में निवेश शुरू किया, और वैश्विक स्तर पर कुछ सकारात्मक घटनाएं हुईं.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शेयरों की कीमतें अभी भी आकर्षक हैं और अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिल रहे हैं. इस वजह से विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में वापस आ रहे हैं, और उम्मीद है कि यह तेजी आगे भी जारी रहेगी. इसके अलावा, क्रूड ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की चाल भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी.

यह भी पढ़ें: ट्रंप की टैरिफ नीति से पर्यटन इंडस्ट्री को बड़ा झटका, 5.5 लाख करोड़ का हो सकता है नुकसान; रिपोर्ट में खुलासा

विदेशी निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी

लगातार उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्ताह सुधार देखने को मिला. इस सुधार के पीछे कुछ मुख्य कारण हैं:

जोखिम में कमी की उम्मीद: निवेशकों को लग रहा है कि सुरक्षित निवेश (जैसे अमेरिकी बॉन्ड) पर मिलने वाला रिटर्न कम होगा.

डॉलर इंडेक्स में गिरावट: डॉलर की ताकत कम होने से विदेशी निवेशकों को अन्य बाजारों (जैसे भारत) में निवेश करने में आसानी हो रही है.

एफआईआई (विदेशी निवेशक) की खरीदारी: पहले विदेशी निवेशक शेयर बेच रहे थे, लेकिन अब वे शुद्ध खरीदार बन गए हैं. यह बदलाव अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) के नरम रुख के कारण हुआ है. US Fed ने संकेत दिया है कि इस साल दो बार ब्याज दरों में कटौती हो सकती है. इससे भारतीय बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.

आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को विदेशी निवेशकों ने 3,239.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा बढ़कर 7,470.36 करोड़ रुपये हो गया.