NHPC के शेयर में आएगी तूफानी तेजी, बजाज हाउसिंग फाइनेंस भी भरेगा उड़ान, एक्सपर्ट ने बता दी जोरदार बात
NHPC and Bajaj Housing Finance Share: ये दोनों ही शेयर रिटेल निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. इसलिए निवेशकों को लंबे समय से इनमें तेजी का इंतजार था. शेयर मार्केट में पिछले दो दिनों से तेजी देखने को मिल रही है, जिससे स्टॉक्स को सपोर्ट मिला है.

NHPC and Bajaj Housing Finance Share: एक लंबी गिरावट के बाद बीते दिनों से शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिल ही है. शेयर मार्केट में आई उछाल से कई ऐसे शेयरों की भी चाल बदली है, जो लगातार गिरावट के मोड में थे. एनएचपीसी और बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है. ये दोनों ही शेयर रिटेल निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. इसलिए निवेशकों को लंबे समय से इनमें तेजी का इंतजार था. आने वाले दिनों में NHPC और बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की चाल कैसी रहेगी, क्या इनमें गिरावट आएगी या फिर जोरदार तेजी से ऊपर की तरफ भागेंगे, इसपर एक्सपर्ट ने आउटुलक दिया है.
हरे निशान में NHPC के शेयर
NHPC के शेयर गुरुवार 6 मार्च के दिन कारोबार में हरे निशान में नजर आए. शेयर 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 77.20 रुपये पर क्लोज हुए. बीते पांच दिनों में शेयर में 6 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.
NHPC के शेयरों आएगी बंपर तेजी
इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट, राजेश भोंसले ने NHPC के शेयर पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि चार्ट पर नजर आ रहा है कि यह स्टॉक एक ट्रेडिंग रेंज में फंसा हुआ है. नीचे में 70 रुपये का लेवल देखने को मिल रहा है, लेकिन समान रूप से हाई साइड पर देखें, तो इसमें 82 रुपये के आसपास मल्टीपल रेजिस्टेंस भी है. इसलिए इंतजार कर सकते हैं.
82 रुपये के लेवल को क्रॉस करने के बाद काफी अच्छी रैली देखने को मिल सकती है, जो 89 से 92 रुपये के आसपास हो सकती है. फिलहाल स्टॉक बाउंस बैंक कर रहा है. इसलिए स्टॉक 71 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा लीजिए और जैसे 82 क्रॉस करता है उसके बाद मोमेंटम का इंतजार कीजिए.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस
राजेश भोंसले ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस पर भी अपना आउटलुक दिया. उन्होंने कहा कि स्टॉक अभी हाल ही में लिस्ट हुआ है, लेकिन ये भी जनवरी से एक रेंज में ट्रेड कर रहा है. नीचे में 100 का जो साइकोलॉजिकल लेवल है वहां पर स्टॉक बेस बना चुका है. इसलिए निवेशक इंतजार कर सकते हैं. 100 रुपये के नीचे के स्टॉपलॉस रखिए.
उन्होंने कहा कि पहला रेजिस्टेंस 116 और उसके बाद 122 पर नजर आ आ रहा है. 122 क्रॉस होते ही डबल बॉटम फॉर्मेशन देखने को मिल सकता है और फिर वहां से स्टॉक 145-146 रुपये के लेवल पर जा सकता है. इसलिए फिलहाल शॉर्ट टर्म में स्टॉप लॉस 100 रुपये के नीचे लगा सकते हैं. आज के कारोबार में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 1.70 फीसदी की तेजी के साथ 114.15 रुपये पर क्लोज हुआ.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

आज क्या फिर शेयर मार्केट भरेगा उड़ान? अमेरिकी बाजार का कुछ ऐसा है हाल, ये फैक्टर्स डाल सकते हैं असर

इस सरकारी कंपनी को मिले ताबड़तोड़ ऑर्डर, एक्सपर्ट ने कहा- जोरदार उड़ान भर सकता है स्टॉक

Bajaj Broking Report: गिरावट की गर्मी में इन AC Stocks पर लगाएं पैसा, मिलेगी मुनाफे की ठंडक
