NHPC के शेयर अभी और कितना गिरेंगे, IREDA में इतने पर लगा लें स्टॉप लॉस? एक्सपर्ट ने कह दी ये बात
NHPC और IREDA, दो ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों को बीच काफी पॉपुलर हैं. दोनों ही स्टॉक फिलहाल लाल निशान में नजर आ रहा है. एक समय पर IREDA ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया था. दोनों ही स्टॉक्स की चाल कैसी रहेगी, एक्सपर्ट से जान लीजिए.
IREDA-NHPC Share: पिछले एक साल में अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाली सरकारी कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर कुछ समय से दबाव में नजर आ रहे है. कुछ ऐसा ही हाल एनएचपीसी (NHPC) के स्टॉक का भी है. दोनों ही शेयर पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट में नजर आ रहे हैं. हालांकि, अगर पिछले एक साल में दोनों के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो दोनों ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. IREDA के शेयरों में तो 100 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. लेकिन अब आ रही गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में वो इंतजार में है कि कब ये शेयर हरे निशान में कारोबार करते हुए नजर आएंगे. IREDA और NHPC पर एक्सपर्ट ने आउटलुक दिया है और बताया है कि आगे इन शेयरों की चाल कैसी रहेगी?
IREDA के शेयर खरीदें-बेचें या होल्ड करें?
IREDA के शेयर पर Finversify की फाउंडर ध्वनि शाह पटेल ने मनी9 लाइव को अपना नजरिया दिया है. उन्होंने इस स्टॉक में बने रहने की सलाह दी है. ध्वनि शाह ने कहा कि ओवरऑल स्टॉक में प्रोस्पेक्टिव ऑन द पॉजिटिव साइड देखने को मिल रहा है. हालांकि, स्टॉक ने फिलहाल अंडर परफॉर्म किया है, लेकिन ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव साइड का है.
शॉर्ट टर्म बेसिस पर अगर आप देखें, तो यहां पे एक बाइंग एक्शन देखने को मिल रहा है. शेयर ने पॉजिटिव साइड होल्ड किया है, अगर ये बना रहता है और स्टॉक 235 240 के लेवल्स को पार करता है तो ये 310 रुपये के लेवल तक जा सकता है. 205 रुपये से आसपास इस स्टॉक पर स्टॉप लॉस मेंटेन कर सकते हैं.
NHPC के शेयर में कितनी आएगी गिरावट?
ध्वनि शाह पटेल ने NHPC के शेयर को लेकर कहा कि इसमें अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है. स्टॉक अगर 75 रुपये के लेवल को ब्रेक करता है, तो यह गिरकर 68 रुपये तक जा सकता है. ओवरऑल काउंटर नेगेटिव नजर आ रहा है. अगर इस स्टॉक में तेजी आती भी है, तो फिलहाल ये 100 रुपये के करीब जाता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
NHPC के शेयर, गुरुवार 9 जनवरी को लगभग 1 फीसदी की गिरावट के साथ 78.23 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में यह स्टॉक 10 फीसदी के करीब टूट चुका है. पांच दिनों में इस स्टॉक में 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.