NHPC का बड़ा दांव, जालौन में बनेगा 1200 मेगावाट का सोलर पार्क; शेयर फिर निवेशकों के रडार पर!
ये पब्लिक सेक्टर की कंपनी है. अब कंपनी ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी BSUL को उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में 1200 मेगावाट का सोलर पार्क डेवलप करने की मंज़ूरी मिली है. इसकी कुल लागत 796.96 करोड़ रुपये होगी. जिसके बाद इस कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिली.
NHPC Share News: आज, 24 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिला. इस गिरावट में NHPC के शेयरों में तेजी देखी गई. कारोबार के दौरान शेयर ने 91.2 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. हालांकि बाद में इसमें मुनाफावसूली देखने को मिली. दरअसल, कंपनी ने यूपी के जालौन जिले में 1200 मेगावाट का सोलर पार्क विकसित करने का ऐलान किया है. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 796.96 करोड़ रुपये होगी. आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं.
NHPC के शेयरों का हाल
एनएचपीसी लिमिटेड के शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली. कंपनी के एक बड़े निवेश की घोषणा के बाद शेयरों में लगभग 2 फीसदी तक की तेजी आई. हालांकि, बाजार में कंपनी का शेयर 91.2 रुपये से घटकर 89.94 पर पहुंच गया. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 4.7 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले एक साल में इसमें 0.4 फीसदी की गिरावट देखी गई. अगर लंबी अवधि में देखें को बीते 5 साल में शेयर ने 328 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- HCL Tech का शेयर जाएगा 1800 रुपये तक, MOSL ने बताई वजह; तिमाही नतीजों के बाद बढ़ी उम्मीदें
क्यों आई तेजी?
जब इस शेयर में बढ़त देखने को मिली उस दौरान बाजार में गिरावट देखने को मिली. दरअसल कंपनी ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी BSUL को उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में 1200 मेगावाट का सोलर पार्क डेवलप करने की मंजूरी मिली है. इसकी कुल लागत 796.96 करोड़ रुपये होगी. इसके अलावा, कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 में 2,000 करोड़ रुपये तक के बॉन्ड जारी करके फंड जुटाने के बारे में सोच रही है.
वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी की कमाई में सालाना आधार पर सुधार देखा गया. कंपनी की कुल आमदनी Q3 FY24 में 2,056 करोड़ रुपये से बढ़कर Q3 FY25 में 2,287 करोड़ रुपये हो गई, यानी करीब 11 फीसदी की बढ़ोतरी. लेकिन मुनाफे में गिरावट आई है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 623 करोड़ रुपये से घटकर 330 करोड़ रुपये रह गया, जो करीब 47 फीसदी की गिरावट है.
भविष्य में इन प्रोजेक्ट्स पर फोकस
एनएचपीसी आने वाले समय में 84,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करने की योजना बना रही है, जिससे 20 गीगावाट पंप्ड स्टोरेज और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स विकसित किए जाएंगे. इसके अलावा, 14,000 करोड़ रुपये सिर्फ रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए रखे गए हैं, भले ही कंपनी के मुनाफे में फिलहाल गिरावट हो रही हो.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 67.40 फीसदी है, जबकि रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 12.05 फीसदी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 10.62 फीसदी है.
कंपनी क्या करती है?
NHPC पब्लिक सेक्टर की कंपनी है जिसे ‘मिनी रत्न कैटेगरी-I’ का दर्जा मिला है. इसका मुख्य काम बिजली का प्रोडक्शन और कई पावर यूटिलिटीज को बिजली की सप्लाई करना है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.