इस सरकारी कंपनी की बड़ी प्लानिंग, सब्सिडियरी की होगी लिस्टिंग, रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ा है कारोबार
कंपनी हाइड्रोपावर उत्पादन को बढ़ाकर वित्त वर्ष 2033-34 (FY34) तक 22 गीगावॉट (GW) करने का बड़ा टारगेट रखा है. कंपनी NHPC Renewable Energy Ltd नाम की अपनी ग्रीन एनर्जी सब्सिडियरी को FY27 तक शेयर बाजार में लिस्ट करने की योजना बना रही है. NHPC Ltd के शेयरों ने बीते 5 साल में 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

NHPC Ltd Share Price: सरकारी कंपनी NHPC लिमिटेड ने देश में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह वित्त वर्ष 2033-34 (FY34) तक अपनी हाइड्रोपावर प्रोडक्शन कैपेसिटी को 22 गीगावॉट (GW) तक बढ़ाएगी. इसका परिणाम हुआ कि बीते कारोबारी दिन इसके शेयरों में तेजी देखी गई. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
NHPC के शेयरों का हाल
बीते कारोबारी दिन यानी, शुक्रवार को NHPC का शेयर इंट्रा-डे हाई 84.90 रुपये तक पहुंचा, जो प्रीवियस क्लोजिंग भाव 84.53 रुपये से थोड़ा अधिक था. हालांकि दिन के अंत में यह 83.49 रुपये पर बंद हुआ. अगर बीते पांच सालों की बात करें तो NHPC के शेयर ने 304 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं. हालांकि बीते एक साल में इसने 12 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
NHPC की एनर्जी एक्सपेंशन प्लान
NHPC अब सिर्फ हाइड्रोपावर तक सीमित नहीं रहना चाहती बल्कि यह ग्रीन एनर्जी के सेक्टर में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दिखाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने साफ किया है कि वह अगले 10 वर्षों में अपनी हाइड्रोपावर क्षमता को 7.3 GW से बढ़ाकर 22 GW करेगी. साथ ही, 20 GW तक के पम्प्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट्स (PSPs) डेवलप करने की योजना है. जिनमें राज्य सरकारों के साथ साझेदारी की जाएगी. इस पूरी योजना पर करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें से 84,000 करोड़ रुपये PSPs पर निवेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- FII की शेयर बाजार में होगी वापसी! टैरिफ ऐलान के बाद भारत के लिए बना पॉजिटिव माहौल
NHPC Renewable Energy Ltd की होगी लिस्टिंग
NHPC की एक सब्सिडियरी कंपनी NHPC Renewable Energy Ltd को वित्त वर्ष 2026-27 (FY27) तक शेयर बाजार में लिस्ट करने की तैयारी है. इसके पीछे का मकसद है कि कंपनी ग्रीन एनर्जी पोर्टफोलियो को और मजबूत करना चाहती है.
हालिया कंडीशन
NHPC फिलहाल कुल 7,097.2 मेगावॉट (MW) की क्षमता पर काम कर रही है. जिसमें विंड और सोलर एनर्जी भी शामिल हैं. कंपनी की 25 पावर स्टेशन हैं और इसकी सहायक कंपनियों से 1,520 MW की अतिरिक्त क्षमता जुड़ी हुई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

टैरिफ वॉर के बीच ये 3 स्टॉक करा सकते हैं बंपर कमाई, सिस्टमैटिक्स ने कहा 47% तक उछल सकता है ये शेयर

Sector Tracker: मार्च में कैसा रहा सीमेंट सेक्टर का हाल, कौनसा शेयर कर सकता है कमाल? सेंट्रम ने दिया टार्गेट

Stock Market Holiday: 10 अप्रैल को NSE, BSE पर नहीं होगा कारोबार, बैंक भी रहेंगे बंद
