NHPC के शेयरों में कब तक आएगी गिरावट? एक्सपर्ट ने कहा- इतने रुपये पर लगा लें स्टॉपलॉस

आखिर ये स्टॉक कब अपनी पुरानी रफ्तार को पकड़ेगा और निवेशकों को मुनाफा देगा, इसको लेकर एक्सपर्ट ने कुछ संकेत दिए हैं. क्या इस स्टॉक को अभी बेच देना चाहिए या फिर इसमें बने रहना चाहिए. इस बारे में आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं.

NHPC के शेयरों में कब आएगी तेजी? Image Credit: Getty image

कभी अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न देने वाला स्टॉक एनएचपीसी (NHPC) अब उनकी टेंशन बढ़ा रहा है. क्योंकि इस स्टॉक में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इस स्टॉक पिछले पांच साल में 25 रुपये के लेवल से लेकर 118 रुपये के लेवल तक का सफर किया है. लेकिन अब टूट रह है. आखिर ये स्टॉक कब अपनी पुरानी रफ्तार को पकड़ेगा और निवेशकों को मुनाफा देगा, इसको लेकर एक्सपर्ट ने कुछ संकेत दिए हैं. क्या इस स्टॉक को अभी बेच देना चाहिए या फिर इसमें बने रहना चाहिए. इस बारे में आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं.

निवेशक करें इंतजार

मार्केट एक्सपर्ट मानस जयसवाल ने एनएचपीसी के शेयरों पर अपनी राय दी. उन्होंने का कि इस स्टॉक में जिन लोगों ने निवेश किया है, उन्हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए. ये स्टॉक जब तक 90 रुपये के नीचे ट्रेड करता रहेगा, तब तक यह कमजोर बना रहेगा. अगर कोई इस स्टॉक को खरीदना चाहता है, तो जब तक 90 रुपये के लेवल को पार न करे, तब तक इसमें खरीदारी न करें. अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में लॉन्ग पोजिशन बना ली है, तो 78 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाए.

टेक्नीकल फ्रंट पर स्टॉक

स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 44.2 है, 30 से नीचे RSI को ओवरसोल्ड माना जाता है और 70 से ऊपर ओवरबॉट माना जाता है. NHPC स्टॉक का स्कोर 41.45 है, स्टॉक टेक्नीकल फ्रंट पर न्यूट्रल है. 70 से ऊपर के स्कोर वाले स्टॉक को तकनीकी रूप से मजबूत माना जाता है और 35 से नीचे वाले स्टॉक को कमजोर माना जाता है.

NHPC के शेयरों की चाल

पिछले पांच दिनों में NHPC के शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली है और ये स्टॉक 6 फीसदी से अथिक चढ़ा है. हालांकि, पिछले एक महीने में स्टॉक में 9 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, पिछले 6 महीने में ये स्टॉक 17 फीसदी से अधिक टूटा है. पिछले एक साल में ये स्टॉक 17 फीसदी से अधिक चढ़ा है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.