बाजार के उछलते ही ऑटो शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, M&M में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी

मंगलवार को बाजार हरे निशान में बंद हुआ. लगातार 7 दिन के गिरावट के बाद ये रौनक दिखी है. इस दौरान निफ्टी ऑटो में 1.37 फीसदी की बढ़त देखी गई. आइए निफ्टी ऑटो के शेयरों का हाल जानते हैं.

आज निफ्टी ऑटो के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. Image Credit: Getty Images

मंगलवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,000 अंक और निफ्टी 300 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया. हालांकि बाजार में शानदार बढ़त के बाद ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखी गई. लगातार 7 दिन के गिरावट के बाद आज बाजार हरियाली में बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी ऑटो के कुछ शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है. निफ्टी ऑटो में आज 1.37 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. आइए निफ्टी ऑटो के शेयरों का हाल जानते हैं.

शेयर का नामओपेनहाईलोकरेंट प्राइस (रुपये में)बदलावबदलाव (फीसदी में)
M&M2,845.002,998.002,845.002,936.5589.653.15
APOLLOTYRE471.80491.35471.00485.5513.502.86
MRF1,20,900.001,24,194.551,20,570.851,22,820.001,961.901.62
EICHERMOT4,880.005,014.054,880.004,953.0077.351.59
TATAMOTORS771.90799.90771.90781.9510.051.30
BHARATFORG1,296.001,355.351,296.001,319.2514.701.13
EXIDEIND415.45430.8415.00419.004.501.09
ASHOKLEY217.50225.73216.28220.552.301.05
BOSCHLTD34,000.0034,829.4033,894.0034,150.00355.71.05
BALKRISIND2,730.502,811.952,729.152,763.0016.250.59
HEROMOTOCO4,759.954,853.954,734.504,761.0028.000.59
TVSMOTOR2,419.802,469.902,413.602,421.005.000.21
BAJAJ-AUTO9,560.009,698.609,500.459,512.05-4.45-0.05
MOTHERSON165.55169.99164.50164.50-0.45-0.27
MARUTI11,090.0011,195.2510,896.4010,958.20-135.75-1.22
सोर्स– NSE, समय– 3: 39 PM

इसे भी पढ़ें- मॉर्गन स्‍टैनली ने Suzlon को दी ‘ओवरवेट’ रेटिंग, लगा अपर सर्किट; जानें कहां तक जाएंगे भाव

Mahindra & Mahindra 3 फीसदी से ज्यादा उछला

आज, मंगलवार को Mahindra & Mahindra के शेयरों में जबरदस्त रफ्तार देखी गई. एक समय में इसके शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही थी. हालांकि जब बाजार पर दबाव आया तो इस शेयर में मुनाफावसूली देखी नजर आई. Mahindra & Mahindra के शेयर आज 3.15 फीसदी तेजी के साथ 2,936.55 रुपये पर बंद हुए. इस शेयर ने बीते एक हफ्ते में 0.18 फीसदी की तेजी दिखाई है. जबकि इस दौरान बाजार में भयंकर गिरावट थी. इसके अलावा शेयर ने 1 साल में 84 फीसदी और 5 साल में 400 फीसदी से ज्यादा की मुनाफा दिया है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.