ब्लैक मंडे में Nifty बैंक, IT, ऑटो, निफ्टी Next 50 सबका बुरा हाल, 2000 अंकों से ज्यादा की गिरावट
Black Monday: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट आई, जिसे ब्लैक मंडे कहा जा रहा है. सेंसेक्स 3.59% गिरकर 72,658 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 900 अंक गिरकर 22,003 पर कारोबार कर रहा है. सेक्टोरल इंडेक्स भी गिरे हैं. Nifty Fin Service, Nifty Bank, Nifty IT और Nifty Next 50 सबकी हालत खराब है.

Nifty Index: हफ्ते का पहला दिन मंडे, ब्लैक मंडे में बदल चुका है. जैसी आशंका थी वैसे ही बाजार धड़ाम हुआ है. बीएसई का सेंसेक्स 2,700 या 3.59% से ज्यादा गिरकर 72,658 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 900 अंकों से ज्यादा टूट चुका है और 22,003 के आसपास कारोबार कर रहा है. अगर अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो इसमें भी भारी गिरावट है. चलिए निफ्टी के बड़े सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालते हैं जिनमें काफी ज्यादा गिरावट आ गई है.
Nifty Fin Service: फाइनेंशियल सर्विस कंपनियों के इंडेक्स में 800 अंकों तक की गिरावट दर्ज हुई है. यह फिलहाल 23,976 के आसपास कारोबार कर रहा है.

Nifty Bank में और बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1563 अंक टूट गया है और यह 49,939 के आसपास कारोबार कर रहा है.

Nifty IT में भी भारी गिरावट है. आईटी कंपनियों के स्टॉक्स भी गिर पड़े. ये इंडेक्स 1880 अंक नीचे आ गया है और फिलहाल 31,630 के आसपास कारोबार कर रहा है.

Nifty Auto 1000 अंक से ज्यादा गिर चुका है और फिलहाल यह 19,528 के आसापस कारोबार कर रहा है.

Nifty FMCG इंडेक्स की बात करें तो इसमें भी 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है, लगभग 2 फीसदी तक की इसमें गिरावट दर्ज हुई है. निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स फिलहाल 52,758 के आसपास कारोबार कर रहा है.

यह भी पढ़ें: बाजार खुलते ही सेंसेक्स 3,000 अंक टूटा, निफ्टी 1,000 अंक फिसला, ब्लैक मंडे तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड!
Nifty Next 50 यानी निफ्टी 50 में लिस्ट कंपनियों के बाद 50 और कंपनियों की सूची में लिस्टेड स्टॉक्स में भी भारी गिरावट आई है. निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में 2700 अंक की गिरावट है यानी 4.4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट. यह इंडेक्स 58,759 के आसपास कारोबार कर रहा है.

Latest Stories

अमेरिकी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, शुरुआती गिरावट से उबरा डॉव जोन्स और S&P 500

टैरिफ वॉर के बीच ये 3 स्टॉक करा सकते हैं बंपर कमाई, सिस्टमैटिक्स ने कहा 47% तक उछल सकता है ये शेयर

Sector Tracker: मार्च में कैसा रहा सीमेंट सेक्टर का हाल, कौनसा शेयर कर सकता है कमाल? सेंट्रम ने दिया टार्गेट
