इस सेक्टर में मचा कोहराम, Infosys 3 फीसदी टूटा, निवेशक हुए परेशान!

आज बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. जिससे सभी सेक्टर पर इसका असर पड़ता दिख रहा है. इस गिरावट का सबसे बड़ा असर Nifty IT इंडेक्स में देखने को मिल रहा है. आइए आपको इस इंडेक्स में शामिल बाकी शेयरों का हाल बताते हैं.

आज Infosys के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. Image Credit:

आज बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. जिससे सभी सेक्टर पर इसका असर पड़ता दिख रहा है. इस गिरावट का सबसे बड़ा असर Nifty IT इंडेक्स में देखने को मिल रहा है. आज ( 2 बजकर, 23 मिनट तक) पर इस इंडेक्स में 2 फीसदी तक की गिरावट देखी गई. इस इंडेक्स में शामिल 10 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. आज इंफोसिस जैसे शेयर भी 3 फीसदी से ज्यादा टूटते दिख रहे हैं. आज के कारोबार में जबरदस्त वॉल्यूम देखी जा रही है. आइए आपको इस इंडेक्स में शामिल बाकी शेयरों का हाल बताते हैं.

शेयर का नामओपन (रुपये में)हाई
(रुपये में)
लो
(रुपये में)
करेंट प्राइस
(रुपये में
)
बदलाव
(फीसदी में)
वॉल्यूम52 वीक हाई
(रुपये में)
52 वीक लो
(रुपये में)
COFORGE8,678.008,689.958,604.158,668.00-0.062,61,2538,744.504,287.25
WIPRO585.75586572576.85-1.0443,45,346596393.1
PERSISTENT5,932.005,938.805,802.055,849.00-1.052,21,7296,042.001,567.70
TCS4,319.004,339.954,233.004,269.80-1.4515,03,4344,592.253,433.00
LTIM6,269.906,273.906,085.556,144.30-1.872,26,4396,574.954,513.55
MPHASIS3,024.003,026.852,938.652,956.55-24,38,8483,187.802,187.00
HCLTECH1,885.101,900.501,842.001,853.00-2.0120,62,6281,919.951,235.00
TECHM1,757.001,760.001,706.801,719.00-2.1510,89,4451,767.801,162.95
INFY1,914.901,914.901,858.601,862.00-3.2551,65,4891,991.451,358.35
LTTS5,431.505,440.005,220.005,248.00-3.371,17,3686,000.004,200.00
सोर्स– NSE, समय– 2:23 PM

इसे भी पढ़ें- 15 महीने में 15 गुना हुआ ये ज्वैलरी स्टॉक, अब मिलेगा बोनस, एक्सपर्ट ने किया अलर्ट

Infosys 3 फीसदी टूटा

आज बाजार में भारी बिकवाली का असर इंफोसिस के शेयरों पर देखने को मिल रहा है. इसके शेयरों को आज, गुरुवार, 2:23 PM पर 3.37 फीसदी गिरावट के साथ 1,862 रुपये के भाव पर कारोबार करते देखा गया. आज इसकी ओपनिंग 1,914.90 रुपये पर हुई थी. आज इसने लो 1,851.65 का लो बनाया. बीते एक साल में शेयर ने 1,358.35 रुपये का लो और 1,991.45 रुपये का हाई बनाया था.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.