बाजार गिरा, लेकिन NIFTY IT ने बनाया रिकॉर्ड, Coforge ने बनाया नया रिकॉर्ड

आज Coforge के शेयरों में लगभग 4 फीसदी तक की उछाल देखी गई. शेयर बीएसई पर 9,349.45 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा गया. यह तेजी उस समय आई जब बाजार में दबाव था. Coforge के शेयर 9,100 रुपये पर खुले और 3.9% बढ़कर 9,349.45 पहुंच गए.

Coforge. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज बाजार में बिकवाली देखी जा रही है. इस बिकवाली में भी IT शेयर भरपूर तेजी दिखा रहै हैं. NIFTY IT इंडेक्स गुरुवार ( 2 बजकर 39 मिनट पर ) 0.81 फीसदी मजबूती में है. इस इंडेक्स में शामिल सभी 10 शेयरों में दमदार तेजी दिखा रहे हैं. आज निफ्टी IT नया हाई बनाया है. इस इंडेक्स में शामिल सबसे ज्यादा तेजी Coforge के शेयरों में देखने को मिल रहा है. आइए आपको इस इस इंडेक्स में शामिल अन्य शेयरों का हाल बताते हैं.

शेयर का नामओपेन
रुपये में
हाई
रुपये में
लो
रुपये में
पिछला बंद
रुपये में
करेंट भाव
रुपये में
बदलाव ( फीसदी में)52W हाई
रुपये में
52W लो
रुपये में
COFORGE9,058.009,351.009,030.458,996.209,209.902.389,351.004,287.25
TECHM1,768.051,807.701,761.051,762.801,788.851.481,807.701,162.95
LTIM6,619.956,734.406,601.056,598.606,685.651.326,734.404,513.55
PERSISTENT6,407.656,509.006,390.006,359.756,426.051.046,509.001,606.56
LTTS5,386.405,439.005,365.005,370.105,416.000.856,000.004,200.00
INFY1,975.201,998.801,970.551,974.151,989.800.791,998.801,358.35
TCS4,430.054,485.004,426.004,427.454,453.800.64,592.253,563.00
MPHASIS3,208.653,237.953,191.053,184.553,197.700.413,237.952,187.00
HCLTECH1,924.951,949.001,921.501,930.901,935.000.211,949.001,235.00
WIPRO308313.8307.45309309.650.21313.8207.5
सोर्स- NSE, समय– 2: 57 PM

इसे भी पढ़ें- एक एग्रीमेंट पर शेयर रॉकेट, निवेशकों में खरीदने की होड़, 5 साल में 3,000 फीसदी का दे चुका मुनाफा

Coforge के शेयर रिकॉर्ड हाई पर

आज Coforge के शेयरों में लगभग 4 फीसदी तक की उछाल देखी गई. शेयर बीएसई पर 9,349.45 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा गया. यह तेजी उस समय आई जब बाजार में दबाव था. Coforge के शेयर 9,100 रुपये पर खुले और 3.9% बढ़कर 9,349.45 पहुंच गए. शेयर फिलहाल 9,210 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 13 फीसदी की तेजी दिखाई है. वहीं 5 साल में 56 फीसदी और 5 साल में 500 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.