ट्रंप की जीत ने आईटी शेयरों में भरी जान, टाटा ग्रुप के इस शेयर ने भरी उड़ान

आज निफ्टी आईटी इंडेक्स में जबरदस्त उछाल देखी जा रही है. इस इंडेक्स में साढ़े 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. आइए निफ्टी आईटी इंडेक्स के कुछ शेयरों में हुए तेजी को जानते हैं.

आज टीसीएस के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज भारतीय बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. निफ्टी के सभी सेक्टर हरियाली में कारोबार करते नजर आ रहे हैं. लेकिन निफ्टी आईटी इंडेक्स में जबरदस्त उछाल देखी जा रही है. इस इंडेक्स में साढ़े 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. जिसके बाद ये सेक्टर काफी चर्चा है. वहीं इस सेक्टर में शामिल टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टीसीएस में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. आइए निफ्टी आईटी इंडेक्स के कुछ शेयरों में हुए तेजी को जानते हैं.

शेयर का नाम बढ़त ( फीसदी में )
टीसीएस4.30
एचसीएल टेक4.00
इंफोसिस3.99
कोफोर्ज3.73
टेक महिन्द्रा3.44
विप्रो3.32
एमफेसिस1.78
सोर्स- NSE

TCS के शेयरों में आई जबरदस्त तेजी

आज टीसीएस के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. TCS के शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 4,138 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर में बीते कुछ दिनों में गिरावट देखने को मिली थी. बीते एक महीने में इसने 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी. लेकिन जैसे ही अमेरिकी चुनाव के रुझान में ट्रंप जीत की ओर बढ़ते दिखे वैसे ही आईटी शेयर दौड़ पड़े.

कितना उछला भारतीय बाजार?

कल बाजार में शानदार तेजी के बाद आज भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुलता दिखा था. सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 160 अकों की तेजी के साथ 79,640 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी की 40 अंक बढ़त के साथ 24,255 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. सेकेण्ड हाफ के बाद भारतीय बाजारो में खरीदारी और भी हावी होती नजर आ रही है. सेंसेक्स फिलहाल 1,043 अकों की तेजी के साथ 80,548 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी की 312 अंक बढ़त के साथ 24,527 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आज मिडकैप और स्माल कैप शेयरों में शानदार तेजी नजर आ रही है.