बाजार में गिरावट के बाद भी मेटल के शेयरों में बंपर तेजी, नाल्को 10 फीसदी चढ़ा

आज मेटल के शेयरों में बंपर खरीदारी देखी जा रही है. निफ्टी मेटल में आज ढ़ाई फीसदी से ज्यादा तेजी देखी जा रही है. वहीं नाल्को के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. आइए निफ्टी मेटल के सभी शेयरों का हाल जानते हैं.

आज निफ्टी मेटल के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. Image Credit: Getty Images

बाजार में तगड़ी बिकवाली देखी जा रही है. इससे उलट मेटल के शेयरों में बंपर खरीदारी देखी जा रही है. निफ्टी मेटल में आज ढ़ाई फीसदी से ज्यादा तेजी के देखी जा रही है. जिसका असर इसमें शामिल सभी शेयरों में देखी जा रही है. निफ्टी मेटल में शामिल 15 शेयरों में 12 शेयरों में तेजी वहीं 3 शेयरों में हल्की गिरावट देखी जा रही है. वहीं नाल्को के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. आइए निफ्टी मेटल के सभी शेयरों का हाल जानते हैं.

शेयर का नामओपनहाईलोकरेंट प्राइसबदलाव ( फीसदी में )
NATIONALUM226247.9225243.6910.83
HINDALCO641.9663.1639.9660.655.31
VEDL444.35459.4439.05450.53.95
NMDC220.06229.4219.16225.53.06
TATASTEEL139.49142.14138.8142.143.04
JINDALSTEL880903.95875.25895.052.01
SAIL112.2115.11111.26113.981.91
JSWSTEEL935.05956.05934.99541.59
HINDCOPPER262.1267.45259.55266.251.35
WELCORP680699671.3685.61.08
HINDZINC503.6503.9494.8499.80.9
ADANIENT2,826.802,858.652,793.302,837.000.36
APLAPOLLO1,493.951,500.251,453.001,468.65-0.12
JSL693.8708.05683.25692.3-0.05
RATNAMANI3,505.003,551.003,393.003,464.25-1.57
सोर्स-NSE, समय– 2:50 PM

नाल्को के शेयर 10 फीसदी चढ़े

आज के कारोबार में नाल्को ( National Aluminium Company ) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. शेयर 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 243.69 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. हालांकि निफ्टी में 0.25 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. शेयर बीते 1 महीने में लगभग 3 फीसदी की तेजी दिखाई है. वहीं 1 साल में 157 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.

आज बाजार का हाल कैसा है?

आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी. लेकिन कुछ ही देर बाद लाल निशान में आ गया. फिलहाल सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 77,325 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 82 अंक फिसलकर 23,450 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में IT के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट वहीं मेटल के शेयरों में ढ़ाई फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.