फार्मा के शेयरों में आई शानदार तेजी, जानें कौन से शेयर में कितनी रही तेजी

आज फार्मा इंडेक्स के शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी देखी जा रही है. निफ्टी फार्मा आज ढ़ाई फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है. इस इंडेक्स में शामिल 20 शेयरों में 18 शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है, वहीं 2 शेयर हल्की गिरावट देखी जा रही है.आइए आपको बाकी के शेयरों का हाल बताते हैं.

आज Cipla के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में फार्मा इंडेक्स के शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी देखी जा रही है. निफ्टी फार्मा आज ढ़ाई फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है. इस इंडेक्स में शामिल 20 शेयरों में 18 शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है, वहीं 2 शेयर हल्की गिरावट देखी जा रही है. आज के कारोबार में दिग्गज शेयर CIPLA के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 1,540 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आइए आपको बाकी के शेयरों का हाल बताते हैं.

शेयर का नामओपेन
रुपय में
हाई
रुपये में
Low
रुपये में
करेंट भाव
रुपये में
बदलाव
फीसदी में
वॉल्यूम52वीक हाई
(रुपये में)
52वीक लो
(रुपये में)
DIVISLAB6,024.056,206.006,000.006,203.354.237,26,0506,275.853,350.00
TORNTPHARM3,208.103,328.153,200.003,320.953.684,86,7983,590.702,025.70
ALKEM5,472.005,649.005,457.155,642.803.42,02,5746,439.904,407.05
CIPLA1,490.001,517.001,490.001,542.903.3620,28,8151,702.051,191.50
SUNPHARMA1,742.901,795.801,739.201,786.703.0212,46,8111,960.351,184.50
LUPIN2,001.602,099.001,999.002,055.002.845,79,8802,312.001,250.00
AJANTPHARM2,941.853,060.002,930.353,012.502.890,1553,485.001,850.25
LAURUSLABS548.25570548.25566.952.7642,01,078570420
NATCOPHARM1,347.901,370.101,340.101,367.852.274,27,3461,639.00752.45
ZYDUSLIFE950.85972.75949.35969.852.238,57,8641,324.30630
AUROPHARMA1,241.001,267.001,238.401,264.502.116,42,0971,592.00958.5
GLENMARK1,500.001,526.201,495.851,526.202.082,03,0111,830.95764.5
IPCALAB1,515.001,540.551,514.551,540.551.721,23,1451,708.65888
ABBOTINDIA27,378.3027,390.0027,370.0027,813.701.593,11630,521.0024,900.00
GLAND1,719.551,740.851,713.451,738.101.1553,2172,220.951,585.70
DRREDDY6,205.006,240.106,190.856,215.250.2217,97,3257,001.455,421.99
BIOCON361.4365.4359.65365.61.1718,12,275395.8345.45
GRANULES585.95592.45576.95581.45-0.388,68,623721365.45
MANKIND2,583.002,583.002,540.302,556.05-0.171,47,8632,874.001,821.00
सोर्स– NSE, समय– 2: 35 pm

इसे भी पढ़ें- NTPC Green Energy में असली तेजी आना है अभी बाकी! जानें कब तक रखें अपने पास?

Cipla में आई 3 फीसदी ज्यादा की उछाल

आज दिग्गज फार्मा शेयर Cipla के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. आज (2 बजकर 35 मिनट पर ) 3.36 फीसदी तेजी के साथ 1,542.90 रुपये भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 5 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं एक महीने में 7 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.