बाजार के उछलते ही सरकारी बैंको के शेयरों ने मचाया तहलका, PNB 5 फीसदी से ज्यादा उछला

आज बाजार में गजब की रौनक दिक रही है. सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. NIFTY PSU Bank इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा की उछाल नजर आ रही है. आइए आपको इन सरकारी बैंकों के शेयरों का हाल बताते हैं.

आज सरकारी बैंकों के शेयरों में शानदार उछाल देखा जा रहा है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. लगातार दूसरे कारोबारी दिन बाजार में रौनक लौटती दिख रही है. सभी सेक्टोरल इंडेक्स में जबरदस्त उछाल देखी जा रही है. इन्ही सेक्टर में शामिल NIFTY PSU Bank इंडेक्स में जोरदार बढ़त देखी जा रही है. आज के कारोबार में इनके शेयरों में वॉल्यूम भी दमदार देखी जा रही है. आइए आपको इस इंडेक्स में शामिल शेयरों का हाल जानते हैं.

शेयर का नामओपेन
(रुपये में)
हाई
(रुपये में)
लो
(रुपये में)
पिछला क्लोजिंग
(रुपये में)
करेंट भाव
(रुपये में)
बदलाव
(फीसद में)
वॉल्यूम52 वीक हाई (रुपये में)52W लो
(रुपये में)
CENTRALBK5457.9653.752.3256.387.761,19,87,45276.943.6
INDIANB539598539531.6566.756.6153,28,745632.7390.9
UCOBANK42.745.442.741.8744.46.0480,20,43670.6536.75
PNB103.1105.48102.9999.82105.075.263,34,30,357142.975.6
PSB48.0850.3148.0846.9949.435.1913,45,34777.540.15
IOB52.154.1551.4650.3152.875.0971,74,97083.7538.95
BANKBARODA242248.3240.82362474.661,08,30,958299.7192.75
MAHABANK5555.6554.152.9455.14.081,64,88,33073.542.85
BANKINDIA106.59108.15105.34103.06107.24.0237,68,120157.9596
CANBK100101.4399.3897.01100.633.732,08,74,457128.977.8
SBIN827847.5825.65816.058463.671,23,29,651912558.3
UNIONBANK117.09121.34117.09115.04119.123.5570,26,294172.5105.5
सोर्स– NSE, समय– 12:10 PM

PNB के शेयरों में आई शानदार तेजी

आज PNB के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. खबर लिखे जाते समय शेयरों का भाव (12 बजकर 05 मिनट पर) 105.80 रुपये था. गुरुवार को भी इस शेयर में तेजी देखी गई थी. शेयर ने बीते एक महीने में 9 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं 1 साल में इसने 38 फीसदी और 5 साल में 63 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. एक साल के रेंज में इसने 75.60 रुपये का लो और 142.90 रुपये का हाई लगाया था.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.