बाजार में तेजी लौटते ही इस शेयर ने पकड़ी स्पीड, लगातार लग रहा अपर सर्किट
21 मार्च के कारोबारी दिन बाजार में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में Nisus Finance Services के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है. लगातार 3 दिन से शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ है कि शेयर लगातार अपर सर्किट हिट करता दिख रहा है.

Why Nisus Finance Services share rising: बाजार में पिछले 4 दिनों से जोरदार रैली देखने को मिल रही है. इस रैली में निसस फाइनेंस सर्विसेज के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी जा रही है. 21 मार्च को यह स्टॉक 2 फीसदी की बढ़त के साथ 353.15 प्रति शेयर पर पहुंच गया है. कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे दिन इस शेयर में अपर सर्किट लगता दिख रहा है. आइए आपको इसके पीछे की कहानी बताते हैं.
क्यों चढ़ रहे शेयर?
निसस फाइनेंस सर्विसेज ने अपने रियल एस्टेट स्पेशल अपॉर्चुनिटी फंड-1 के तहत अपनी पहली निकासी पूरी कर ली है. यह निवेश शापूरजी पल्लोनजी रियल एस्टेट (SPRE) की सब्सिडियरी कंपनी सुविता रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड में किया गया था. कंपनी ने जनवरी 2024 में 105 करोड़ रुपये की राशि सीनियर सेक्योर्ड रेटेड लिस्टेड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) में निवेश की थी. ये NCDs बीएसई के होलसेल डेट मार्केट में लिस्टेड थे.
निसस फाइनेंस का यह निवेश पुणे के मंजरी बुद्रुक इलाके में 12.16 एकड़ जमीन के लिए किया गया था, जिससे शापूरजी पल्लोनजी रियल एस्टेट (SPRE) को मिड-इनकम अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में विस्तार करने में आसानी होगी.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला टाटा पावर से ऑर्डर, शेयर भाव 25 रुपये, इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनी!
शेयर की हालिया परफॉर्मेंस
पिछले एक महीने में निसस फाइनेंस सर्विसेज का शेयर 14 फीसदी तक गिरा है और साल 2025 में अब तक इसमें 31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.कंपनी के शेयरों ने दिसंबर 2024 में स्टॉक मार्केट में एंट्री की थी. यह शेयर 225 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बीएसई SME एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था, जो कि इसके इश्यू प्राइस 180 रुपये से 25 फीसदी अधिक था.
लिस्टिंग के बाद, इस स्टॉक ने तेजी से रफ्तार पकड़ी और 14 जनवरी 2025 को 571.40 रुपये प्रति शेयर का रिकॉर्ड हाई बनाया. हालांकि, इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली, लेकिन अब यह फिर से तेजी पकड़ता नजर आ रहा है.
दोपहर 12:20 बजे तक यह स्टॉक अपर सर्किट में बना रहा और 353.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. लगातार तीन दिनों से इसमें अपर सर्किट लग रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Binance दे रहा झटके पर झटका, पहले PiCoin से किनारा, अब 5 क्रिप्टो करंसी को किया डीलिस्ट

LG के IPO की तारीख पर बड़ा अपडेट, जानें- कंपनी कब कर रही लाने की तैयारी

इस कंपनी ने कर दिया डिविडेंड का ऐलान, क्या आपके पास है यह शेयर
