ये PSU पावर स्टॉक फिर चर्चा में, रिन्यूएबल एनर्जी पर बड़ा दांव, IPO लाने की भी तैयारी!
कंपनी भारत की प्रमुख बिजली कंपनियों में से एक है और अपनी रिन्यूएबल एनर्जी योजनाओं के साथ तेज़ी से आगे बढ़ रही है. कंपनी 2030 तक 10 GW रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन का लक्ष्य, आईपीओ योजना बना रही है. जो इसके लिए पॉजिटिव साइन है. कंपनी सरकारी है. इसके शेयरों ने बीते 5 साल में 500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

PSU Stocks: भारत में बिजली प्रोडक्शन सेक्टर काफी अहम माना जाता है. जनवरी 2025 तक देश की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 466.26 गीगावॉट (GW) तक पहुंच गई है. इस क्षमता में कोयले से 220.49 GW और रिन्यूएबल एनर्जी से 100.33 GW का योगदान है. खासकर सौर एनर्जी सेक्टर में तेजी से विकास हो रहा है. ऐसे में NLC India जो कि भारत की प्रमुख बिजली उत्पादन कंपनियों में एक है. इसे फायदा होता दिख सकता है. बीते 5 साल में इसने लगभग 500 फीसदी का रिटर्न दिया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
रिन्यूएबल एनर्जी पर बड़ा दांव
NLC India आने वाले वर्षों में अपनी रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता में जबरदस्त बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी का लक्ष्य 2030 तक अपनी क्षमता को 1.4 GW से बढ़ाकर 10 GW तक पहुंचाना है, यानी सात गुना विस्तार. इस विस्तार में मुख्य रूप से सौर और पवन एनर्जी परियोजनाएं शामिल होंगी. कंपनी के अनुसार, 2030 तक इसकी कुल बिजली उत्पादन क्षमता में 50 फीसदी से अधिक योगदान रिन्यूएबल एनर्जी से होगा.
इसे भी पढ़ें- ये कंपनी लगाएगी 3,000 नए ATM, चिल्लर के भाव में शेयर, रखें नजर!
IPO के जरिए फंडिंग की तैयारी
अपनी विस्तार योजनाओं के लिए NLC इंडिया अपनी रिन्यूएबल एनर्जी शाखा के लिए IPO लाने की योजना बना रही है. यह IPO वित्तीय वर्ष 2026-27 की चौथी तिमाही या वित्तीय वर्ष 2027-28 की पहली तिमाही में आ सकती है. फिलहाल, कंपनी अपने एसेट्स का वैल्यूएशन कर रही है ताकि आईपीओ के लिए सही रणनीति अपनाई जा सके.
कोयला और थर्मल पावर प्रोडक्शन में भी विस्तार
NLC इंडिया सिर्फ रिन्यूएबल एनर्जी में ही नहीं, बल्कि कोयला और थर्मल पावर उत्पादन में भी विस्तार कर रही है. कंपनी अगले वित्तीय वर्ष के लिए 26 मिलियन मीट्रिक टन लिग्नाइट उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रही है. वर्तमान में, इसका कोयला उत्पादन 16 मिलियन मीट्रिक टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है.
वित्तीय प्रदर्शन में उछाल
NLC इंडिया की वित्तीय स्थिति भी लगातार मज़बूत हो रही है. वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 4,411 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही के 3,164 करोड़ रुपये की तुलना में 39 फीसदी अधिक है.
NLC India के शेयरों का प्रदर्शन
NLC India के शेयरों का भाव 25 मार्च को बाजार बंद होने के बाद 249.29 रुपये था. बीते एक हफ्ते में शेयर ने लगभग 9 फीसदी, एक महीने में 14 फीसदी और बीते एक साल में इसने 16 फीसदी की रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में इसमें 500 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

स्टॉक ब्रोकिंग, डेरिवेटिव ट्रेडिंग बिजनेस में MobiKwik की एंट्री तय; Zerodha, Groww को देगी टक्कर

Sensex-Nifty लाल निशान में बंद, सात दिन की तेजी का रुख टूटा; निवेशकों के 4.40 लाख करोड़ डूबे

इस सरकारी शेयर से रेखा झुनझुनवाला ने कमा लिए 333 करोड़, एक महीने में स्टॉक में आई जोरदार तेजी
