15 नवंबर को BSE और NSE पर नहीं होगी ट्रेड्रिंग, इस कारण रहेंगे बंद
कल यानी 15 नवंबर को घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे. BSE और NSE पर ट्रेड्रिंग नहीं होगी. मार्केट 20 नवंबर को भी बंद रहेंगे. जानें क्या है कारण.
कल यानी 15 नवंबर को घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे. BSE और NSE पर ट्रेड्रिंग नहीं होगी. मार्केट गुरु नानक जयंती के कारण बंद रहेगा. इस दौरान कमोडिटी डेरिवेटिव्स, फ्यूचर और ऑप्शंस समेत सभी तरह की ट्रेडिंग बंद रहेंगी.
दरअसल, 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. इसके अलावा 20 नवंबर और 25 नवंबर को भी मार्केट बंद रहेगा.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हैं. इस कारण से शेयर बाजार उस दिन बंद रहेगा. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में ही मतदान होगा. वहीं, 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. महाराष्ट्र, भारत के जीडीपी में 13-14 फीसदी का योगदान देता है और राज्य का राजनीतिक और आर्थिक महत्व है.
25 दिसंबर को भी बंद रहेगा मार्केट
घरेलू शेयर मार्केट 25 दिसंबर को भी बंद रहेगा. 25 तारीख को क्रिसमस का त्योहार है. इस दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. क्रिसमस के मौके पर बैंक और स्कूलों में भी छुट्टियां रहती हैं.
दिवाली पर भी बंद था मार्केट
इस महीने शेयर मार्केट शुरुआत में ही बंद था. दिवाली के अवसर पर 1 नवंबर को मार्केट बंद था. हालांकि, एक घंटे का विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6 बजे से 7.10 बजे तक हुई थी.
वीकेंड की छुट्टियां
15, 20 और 25 को तो मार्केट बंद ही होंगे इसके अलावा भी वीकेंड की छुट्टियों पर भी घरेलू बाजारों में कारोबार नहीं होगा. इसके अलावा नवंबर में चार शनिवार और रविवार की वीकेंड छुट्टियां होंगी.
16 नवंबर- शनिवार
17 नवंबर – रविवार
23 नवंबर – शनिवार
24 नवंबर- रविवार
30 नवंबर- शनिवार
यह भी पढ़ें- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने किया मालामाल, दिया 160 फीसदी रिटर्न… 16 नवंबर से ऐसे करें रिडीम