NSDL-CDSL ने लॉन्च किया यूनिफाइड ऐप, सेबी प्रमुख बुच बोलीं-रिटेल इन्वेस्टर्स को मिलेगी ताकत
Share Market में खरीदारी के लिए डी मैट खातों का संचालन करने वाली NDSL और CDSL ने गुरुवार 20 फरवरी, 2025 को एक यूनिफाइड ऐप लॉन्च किया है. इसकी मदद से इन्वेस्टर्स के लिए फाइनेंशियल डाटा और पोर्टफोलियो को मैनेज करना आसान हो जाएगा.
मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) में शामिल नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड (NSDL Ltd) और सेंट्रल डिपोजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL Ltd) ने गुरुवार को एक यूनिफाइड ऐप लॉन्च किया है. भारतीय इक्विटी बाजार के नियामक सेबी की मदद से तैयार किए गए इस ऐप को इन्वेस्टर्स के लिए पोर्टफोलियो मैनेजमेंट के लिहाज से गेम चेंजर बताया जा रहा है.
क्या होगा इस ऐप में
यह ऐप निवेशकों को शेयरहोल्डिंग, निवेश और वित्तीय विवरणों सहित उनके वित्तीय डाटा का कॉन्सोलिडेटेड व्यू देगा. मोटे तौर पर यह CDSL के MyEasi और NDSL के SPEED-e प्लेटफॉर्म्स को इंटिग्रेट कर बनाया गया है. इससे इन्वेस्टर्स को उसके इन्वेस्टमेंट को ट्रैक करना आसाना हो जाएगा. इसके अलावा थर्ड पार्टी ऐप की वजह से होने वाले फर्जीवाड़े से भी निजात मिलेगी.
रिटेल इन्वेस्टर्स को मिलेगी ताकत
20 फरवरी, 2025 को मुंबई में एक कार्यक्रम में ऐप को लॉन्च करते हुए सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच ने कहा कि यह ऐप निवेश को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में एक अहम कदम है. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक रूप से ऐसे टूल्स सिर्फ बड़े इन्वेस्टर्स, फंड मैनेजर्स और संस्थागत निवेशकों के लिए ही उपलब्ध होते थे. इसकी मदद से रिटेल इन्वेस्टर को ताकत मिलेगी. इस प्लेटफॉर्म के जरिये खुदरा निवेशकों के पास भी वे सूचनाएं पहुंचेंगी, जो अब तक केवल बड़े खिलाड़ियों तक सीमित थीं.
फ्रॉड के खिलाफ मिलेगी मदद
इसके साथ ही बुच ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म एक्सचेंजों, डिपॉजिटरी और क्लियरिंग कॉरपोरेशन से सीधे डाटा मुहैया कराएगा, जिससे इस तरह की जानकारी दिए जाने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी खत्म होगी और बिचौलियों की भूमिका पर लगाम लगेगी. इसके साथ ही इससे यह भी तय होगा कि निवेशकों को हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से डाटा मिले. निवेशक को डाटा तक यह सीधी पहुंच होगी, तो उसके किसी भी धोखाधड़ी में फंसने की संभावना कम होगी. बुच ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म के जरिये पहले अलग-अलग जगह से मिलने वाली जानकारी अब एक जगह उपलब्ध होगी, जिससे निवेशकों को सही सूचनाएं हासिल करने के लिए कम प्रयास करने होंगे.
ऐप में क्या जानकारी मिलेगी
बुच ने बताया कि यह ऐप सीडीएसएल और एनएसडीएल पर उपलब्ध निवेशकों के सभी तरह के सिक्योरिटीज संबंधित पोर्टफोलियो की एक जगह जानकारी देगा. मसलन, शेयर, म्यूचुअल फंड या वैकल्पिक निवेश फंड (एआईएफ) में सभी की जानकारी यहां एक ही जगह मिलेगी. इसके अलावा बाजार से जुड़ा डाटा भी यहां उपलब्ध होगा, जिसे अब तक निवेशक थर्ड पार्टी एप्स के जरिये एक्सेस करते रहे हैं.