Groww बना नंबर 1! 3 में से 1 डीमैट अकाउंट Groww से खुला; निवेशकों की संख्या हुई 4.92 करोड़
शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. लोगों में बाजार में निवेश को लेकर जागरूकता आई है. इसी का असर है कि एक साल में 84 लाख नए निवेशक जुड़े हैं, जिसमें से ब्रोकेरज प्लेटफॉर्म Groww के जरिये 40 फीसदी अकाउंट जुड़े.

Groww became most Demat account opener: भारत में निवेशकों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. उतार-चढ़ाव से भरे हुए शेयर बाजार को देखने के बावजूद लोग निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट खोल रहे हैं. यही कारण है कि वित्त वर्ष 2024-25 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 84 लाख से अधिक नए एक्टिव डीमैट अकाउंट जुड़े हैं. साल दर साल के आधार पर यह आंकड़ा 20.5 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है. नए जुड़े हुए डीमैट अकाउंट के बाद कुल एक्टिव अकाउंट होल्डर की संख्या 4.92 करोड़ हो गए हैं.
इस बदलाव में कई ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म की हिस्सेदारी है लेकिन सबसे अधिक अकाउंट्स Groww के जरिये खोले गए हैं. हालिया जुड़े हुए नए डीमैट अकाउंट में से केवल Groww का योगदान 40 फीसदी का रहा है. इसी के साथ Groww ने तेजी से बढ़ते ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म के रूप में अपनी स्थिति मजबूत किया है.
NSE ने जारी किया आंकड़ा
NSE के आंकड़ों के अनुसार, Groww का एक्टिव कस्टमर बेस मार्च 2024 में 95 लाख से बढ़कर मार्च 2025 में 1.29 करोड़ हो गया. इस दौरान आंकड़ों में 36 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. इसी अवधि के दौरान प्लेटफार्म की बाजार हिस्सेदारी 23.28 फीसदी से बढ़कर 26.26 फीसदी हो गई. इसकी तुलना में एक्टिव कस्टमर्स के मामले में भारत के दूसरे सबसे बड़े ब्रोकर Zerodha ने साल के दौरान 5.8 लाख अकाउंट्स जोड़े जिसने NSE की ओवरऑल बढ़ोतरी में 6.9 फीसदी का योगदान दिया. वहीं, Angle One ने 14.6 लाख अकाउंट्स जोड़े जिसने 17.38 फीसदी का योगदान दिया. इनकी बाजार हिस्सेदारी क्रमशः 16 फीसदी और 15.38 फीसदी रही है.
कम भी हुए हैं नंबर
जनवरी 2025 में NSE ने 5.02 करोड़ एक्टिव डीमैट खातों के साथ अपनी ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण मार्केट ने वित्तीय वर्ष के आखिरी दो महीनों में थोड़ी गिरावट देखी है. Groww की एवरेज कस्टमर ग्रोथ इंडस्ट्री के 1.74 फीसदी की तुलना में 3 फीसदी रही है. इस तेजी का क्रेडिट Groww के डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच, आसान यूजर एक्सपीरिएंस और भारत के टियर II, III और IV शहरों के पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों के साथ इसके मजबूत रिलेशन को जाता है.
ये भी पढ़ें- अब 7 दिनों में मिल जाएगा GST रजिस्ट्रेशन, देने होंगे केवल ये दस्तावेज; जानें नए नियम
युवाओं और महिलाओं की बढ़ रही भागीदारी
डेटा बड़े इंडस्ट्री ट्रेंड पर भी फोकस करते हुए यह बताता है कि इन नए निवेशकों में युवाओं की संख्या काफी है. उसी तर्ज पर निवेशक अधिक डायवर्स होते जा रहा है- राष्ट्रीय स्तर पर लगभग हर चार नए निवेशकों में से एक महिला है. कुछ दिन पहले बिहार के सरकारी आंकड़े सामने आए थे जिसने इस बात पर मुहर लगाई थी राज्य की महिलाओं में शेयर बाजार में निवेश को लेकर जागरूकता आई है. उन्होंने बड़े स्तर पर डीमैट अकाउंट भी खोला था.
Latest Stories

इस रेलवे स्टॉक ने ईवी मार्केट में बढ़ाया फोकस, 52-वीक हाई से 48.66 फीसदी डिस्काउंट पर हो रहा ट्रेड

इन मिड-कैप कंपनियों पर रखें नजर, निवेशकों को किया मालामाल; 5 साल में दिया 476 फीसदी रिटर्न

भाव 40 रुपये भी कम, अब रेलवे से मिला 10 करोड़ रुपये का ऑर्डर; सोमवार को शेयर पर रखें नजर
