इन 3 नाम और नंबरों से रहें सतर्क! गजब चाल से कर देंगे बड़ा घोटाला; NSE ने जारी की चेतावनी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने निवेशकों को एक बड़ी चेतावनी दी है. शेयर बाजार में एक नया घोटाला सामने आया है जिसमें कुछ लोग गारंटीड रिटर्न का वादा कर रहे हैं. जानें इस अलर्ट के पीछे की पूरी सच्चाई और खुद को करें सतर्क.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने निवेशकों को एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है. यह नोटिस उन मामलों को लेकर है जहां कुछ व्यक्ति शेयर बाजार में निवेश पर निश्चित रिटर्न का वादा कर रहे हैं, स्टॉक टिप्स दे रहे हैं और निवेशकों से उनके ट्रेडिंग खातों के लॉगिन आईडी और पासवर्ड साझा करने की मांग कर रहे हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने स्पष्ट किया है कि ऐसे धोखेबाजों से सतर्क रहना और अपने खाते की संवेदनशील जानकारी किसी के साथ साझा करने से बचना बेहद जरूरी है.
इन नामों और नंबरों से रहें सतर्क
एनएसई ने चेतावनी दी है कि “शहनवाज” और “योगिता” नाम के व्यक्ति मोबाइल नंबर “9820472700” और “9285205218” के जरिए लोगों को अपनी धोखाधड़ी में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, “कपिल पाल” नाम का व्यक्ति खुद को “एक्सपर्ट अल्गो” नामक यूनिट का प्रतिनिधि बताते हुए, वेबसाइट लिंक “www.expertalgo.com” और मोबाइल नंबर “9244501558” के माध्यम से निवेशकों को लुभाने की कोशिश कर रहा है.
एनएसई ने साफ किया है कि शेयर बाजार में निश्चित रिटर्न देने वाली किसी भी योजना में निवेश करना कानूनन प्रतिबंधित है. जिन व्यक्तियों या संस्थाओं का नाम इसमें लिया गया है वे न तो एनएसई के सदस्य हैं और न ही किसी पंजीकृत सदस्य के अधिकृत प्रतिनिधि.
यह भी पढ़ें: Unimech vs Carrarovs Ventive Hospitality, जानें किस पर उमड़े निवेशक और किसका GMP आगे
निवेशकों को जांचने-परखने की सलाह
निवेशकों के लिए एनएसई ने “Know/Locate your Stock Broker” नामक सुविधा उपलब्ध करवाई है. यह सुविधा निवेशकों को किसी भी पंजीकृत सदस्य और उसके अधिकृत व्यक्तियों की जानकारी जांचने में मदद करती है. इसके साथ ही, निवेशकों से लेनदेन के लिए नामित बैंक खाते की जानकारी भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
एनएसई ने स्पष्ट किया है कि ऐसी अवैध योजनाओं में भागीदारी करने वाले निवेशक न तो एक्सचेंज की सुरक्षा प्रणाली का लाभ उठा पाएंगे और न ही विवाद समाधान प्रक्रिया या शिकायत निवारण तंत्र का सहारा ले सकेंगे. एनएसई ने निवेशकों को आगाह किया है कि इस तरह की धोखाधड़ी से बचें और अपने निवेश को सुरक्षित रखने के लिए सतर्कता बरतें.