F&O: NSE ने बंधन बैंक समेत इन शेयरों पर लगाया बैन, आज नहीं होगा इनमें कारोबार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कुछ शेयरों के कारोबार पर आज के लिए रोक लगा दिया है. ये शेयर आज, यानी मंगलवार 24 दिसंबर को (F&O) सेगमेंट में कारोबार नहीं कर पाएंगे. लगातार गिरावट के बाद बीते दिन शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली थी.

एनएसई ने इन शेयरों को बैन लिस्ट में डाला. Image Credit: Getty image

NSE Stock Ban List: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने मंगलवार, 24 दिसंबर के लिए फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) के सेगमेंट में पांच शेयरों के कारोबार में प्रतिबंध लगा दिया है. ये सभी शेयर, मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) से 95 फीसदी अधिक हो गए थे. इसलिए इनके कारोबार पर बैन लगाया गया है. जिन शेयरों को मंगलवार को फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) के सेगमेंट में कारोबार से बैन कि गया है, उनमें बंधन बैंक (Bandhan Bank), ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India), हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper), मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) और आरबीएल बैंक (RBL Bank) शामिल हैं. हालांकि, ये शेयर कैश मार्केट में कारोबार के लिए उपलब्ध रहेंगे.

हर दिन अपडेट होती है लिस्ट

एनएसई हर दिन ट्रेड के लिए एफएंडओ बैन में सिक्योरिटीज की सूची को अपडेट करता है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि इन सिक्योरिटीज में डेरिएटिव कॉन्ट्रैक्ट्स मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट 95 प्रतिशत को पार कर गए हैं और इन्हें स्टॉक एक्सचेंज की प्रतिबंध अवधि में रखा गया है.

नई पोजिशन की अनुमति नहीं

एनएसई के बयान में कहा गया है कि सभी ग्राहक/सदस्य इन सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट में केवल ऑफसेटिंग पोजीशन के माध्यम से अपनी पोजीशन कम करने के लिए ही व्यापार करेंग. ओपन पोजीशन में किसी भी तरह की वृद्धि पर उचित दंडात्मक और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. जब स्टॉक एक्सचेंज बैन पीरियड में किसी विशेष स्टॉक में F&O कॉन्ट्रैक्ट डालते हैं तो किसी नई पोजिशन की अनुमति नहीं होती है.

शेयर मार्केट में लौटी तेजी

पांच दिनों की भारी गिरावट के बाद सोमवार, 23 दिसंबर को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी से उछाल आया. सेंसेक्स 498.58 अंक या 0.64 फीसदी चढ़कर 78,540.17 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 876.53 अंक या 1.12 फीसदी चढ़कर 78,918.12 अंक पर पहुंचा. एनएसई निफ्टी 165.95 अंक या 0.70 फीसदी बढ़कर 23,753.45 पर पहुंच गया.

इन शेयरों में जोरदार उछाल

30 ब्लू-चिप शेयरों में से आईटीसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, टाइटन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर रहे. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.10 फीसदी की तेजी आई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.60 फीसदी की गिरावट आई. सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी में 1.39 फीसदी, बैंकेक्स में 1 फीसदी, मेटल में 0.84 फीसदी, ऑयल एंड गैस में 0.83 फीसदी, एफएमसीजी में 0.75 फीसदी, एनर्जी में 0.67 फीसदी और सर्विसेज में 0.64 फीसदी की तेजी आई.