20 नवंबर को NSE और BSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग, इस कारण बंद रहेंगे एक्सचेंज
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर, बुधवार को बाजार बंद रहेगा. हालांकि इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं शेयर बाजार में करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी.
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर, बुधवार को बाजार बंद रहेगा. हालांकि इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं शेयर बाजार में करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी. इसके अलावा कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) सेगमेंट में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी. कुछ दिन पहले, एनएसई ने बताया था कि एक्सचेंज, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के कारण बुधवार, 20 नवंबर 2024 को अवकाश के रूप में शामिल किया है.
कुल 3 दिन बाजार रहा बंद
बुधवार, 20 नवंबर को महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने वाले हैं. वोटिंग के तीन दिन बाद मतों की गिनती होनी है. इसके अलावा पिछले शुक्रवार, 15 नवंबर के दिन भी गुरु नानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहा था. इसके अलावा, महीने की शुरुआत, 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर भी बाजार बंद था.
ये भी पढ़ें- बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 901 अंक उछला, निफ्टी में 173 अंकों की तेजी, मीडिया और ऑटो शेयरों में खरीदारी
महाराष्ट्र चुनाव
288 विधानसभा सीटों पर मतदान होने के बाद के 3 दिन बाद यानी 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी. चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान 20 नवंबर को एक ही चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होने के बाद उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो जाएगा. प्रदेश में दो गठबंधनों के मध्य सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा. महा विकास अघाड़ी, (MVA) और महायुति गठबंधन. MVA में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT), एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस शामिल हैं. वहीं महायुति गठबंधन में शिवसेना (एकनाथ शिंदे), भाजपा और एनसीपी (अजित पवार) की पार्टियां शामिल हैं.