NSE, BSE पर 20 नवंबर को नहीं होगी ट्रेडिंग, इस कारण बंद रहेंगे एक्सचेंज
20 नवंबर को शेयर बाजार में कारोबारी अवकाश रहेगा. इस बात की जानकारी एनएसई ने जारी अपने एक नोटिफिकेशन के जरिये दी है. शुक्रवार, 8 नवंबर को एनएसई ने बताया कि एक्सचेंज, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के कारण बुधवार, 20 नवंबर, 2024 को व्यापारिक अवकाश के रूप में शामिल करता है.
महाराष्ट्र में बुधवार, 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है. इसी कारण 20 नवंबर को शेयर बाजार में कारोबारी अवकाश रहेगा. इस बात की जानकारी एनएसई ने जारी अपने एक नोटिफिकेशन के जरिये दी है. शुक्रवार, 8 नवंबर को एनएसई ने बताया कि एक्सचेंज, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के कारण बुधवार, 20 नवंबर, 2024 को व्यापारिक अवकाश के रूप में शामिल करता है.
और कब बंद रहेगा बाजार?
20 नवंबर को महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं. वोटिंग के तीन दिन बाद मतों की गिनती की जाएगी. इसके अलावा अगले शुक्रवार यानी 15 नवंबर के दिन भी गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहने वाले हैं. इससे पहले 1 नवंबर के दिन भी दिवाली के अवसर पर बाजार बंद थे. इसको मिला कर नवंबर में कुल 3 दिन बाजार बंद रहने वाले हैं.
महाराष्ट्र की राजनीति
वोटिंग के बाद 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी. भारत के चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर, 2024 को महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की थी. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, मतदान 20 नवंबर को एक ही चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होने के बाद उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इस दफा राज्य में दो गठबंधनों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा- महा विकास अघाड़ी (MVA) और महायुति गठबंधन. MVA में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT), एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस शामिल हैं वहीं महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) की पार्टियां शामिल हैं.