NSE ने फ्यूचर एंड ऑप्शन में किया बड़ा बदलाव, गुरुवार की जगह सोमवार को एक्सपायरी, इस दिन से लागू
NSE ने फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए एक्सपायरी डे को बदलने का फैसला किया है. मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद NSE ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब फ्यूचर एंड ऑप्शन की वीकली एक्सपायरी गुरुवार की जगह सोमवार को होगी.

NSE ने मंगलवार को Share Market बंद होने के बाद एक सर्कुलर जारी कर बताया है कि Future and Option की वीकली एक्सपायरी के दिन को अब बदलकर गुरुवार की जगह सोमवार किया जा रहा है. यह बदलाव अगले महीने यानी 4 अप्रैल से लागू किया जाएगा. इसके साथ ही NSE ने बताया कि Nifty F&O के सभी कॉन्ट्रैक्ट की मंथली एक्सपायरी भी गुरुवार की जगह महीने के आखिरी सोमवार को होगी.
इसके साथ ही NSE ने बैंक निफ्टी, फिननिफ्टी, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट और निफ्टी नेक्स्ट50 के लिए भी F&O एक्सपायरी को 4 अप्रैल से बदलकर समाप्ति माह के अंतिम सोमवार को तय किया है. NSE के सर्कुलर में कहा गया है कि ये बदलाव 4 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होंगे. जबकि, सभी मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी डेट को भी 3 अप्रैल, 2025 बदल दिया जाएगा. इसके साथ ही सर्कुलर में बताया गया है कि 14 अप्रैल 2025 को शेयर बाजार में अवकाश होने के कारण एक्सपायरी डे को 11 अप्रैल किया गया है.
93 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स को नुकसान
बाजार नियामक सेबी की तरफ से लगातार रिटेल निवेशकों को फ्यूचर एंड ऑप्शन से दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है. SEBI की एक रिपोर्ट के मुताबिक एफएंडओ बाजार में रिटेल इन्वेस्टर्स ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में कुल मिलाकर 1.8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेला है. इसके अलाव फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेड करने वाले कुल निवेशकों में से करीब 93% को औसतन 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. जबकि, घाटे में रहने वाले शीर्ष 3.5% ट्रेडर यानी करीब 4 लाख लोगों को वित्त वर्ष 22 से वित्त वर्ष 24 तक तीन वर्षों में औसतन 28 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
सिर्फ एक फीसदी रिटेल ट्रेडर्स को हुआ फायदा
SEBI के आंकड़ों के मुताबिक रिटेल ट्रेडर्स में से केवल 1% ही ऐसे हैं, जो 1 लाख रुपये से ज्यादा का मुनाफा हासिल करने में कामयाब रहे हैं. इन आंकड़ों को देखते हुए ही सेबी की तरफ से फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग में ऐसे बदलाव किए जा रहे हैं, जिनसे छोटे निवेशकों को नुकसान नहीं हो.
Latest Stories

अमेरिकी मार्केट लहूलुहान, डॉलर की बिगड़ी चाल… कैसी रहेगी आज भारतीय बाजार की शुरुआत?

US Market: ट्रंप के टैरिफ से टूटा अमेरिकी शेयर बाजार, Dow Jones 500 अंक से अधिक टूटा, टेस्ला के स्टॉक 4% गिरे

Pi Coin से शॉपिंग, ई-कॉमर्स हो या दुकान हर जगह कर सकते हैं पेमेंट! भारत में भी शुरू
