F&0: स्टॉक एक्सचेंज ने बंधन बैंक समेत इन 6 शेयरों को किया बैन, आज नहीं कर पाएंगे कारोबार

NSE F&0 Ban List Today: पिछले चार सेशन की गिरावट के बाद 14 जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया. आज के फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) सेगमेंट के कारोबार में 6 शेयर भाग नहीं ले पाएंगे, क्योंकि स्टॉक एक्सचेंज ने उन्हें बैन लिस्ट में डाल दिया है.

आज F&0 सेगमेंट में नहीं करोबार कर पाएंगे ये शेयर. Image Credit: Getty image

NSE F&0 Ban List Today: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने बुधवार, 15 जनवरी को फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) सेगमेंट में छह शेयरों के कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया है. ये शेयर मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) के 95 फीसदी से अधिक हो गए हैं. इस वजह से स्टॉक एक्सचेंड ने इन शेयरों को (F&O) सेगमेंट में कारोबार के लिए बैन कर दिया है. हालांकि, ये सभी शेयर कैश मार्केट में कारोबार के लिए उपलब्ध रहेंगे. एनएसई हर दिन ट्रेड के लिए(F&O) बैन लिस्ट में सिक्योरिटीज को अपडेट करता है.

बैन लिस्ट में ये 6 शेयर

(F&O) सेगमेंट में जिन शेयरों के कारोबार पर आज बैन लगा है, उनमें आरती इंडस्ट्रीज, एंजेल वन, बंधन बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, एलएंडटी फाइनेंस और आरबीएल बैंक शामिल हैं. ये वो सभी 6 शेयर है, जिन्हें एनएसई की 15 जनवरी की एफएंडओ बैन लिस्ट में शामिल किया गया है. एनएसई ने कहा कि इन सिक्योरिटिज में डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट, मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट 95 फीसदी को पार कर गए हैं. इसलिए इन्हें स्टॉक एक्सचेंज की प्रतिबंध की अवधि में रखा गया है.

ऑफसेटिंग पोजिशन

NSE के बयान में कहा गया है कि सभी ग्राहक/मेंबर सिक्योरिटी के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट में केवल ऑफसेटिंग पोजिशन के जरिए अपनी पोजीशन कम करने के लिए ही व्यापार करेंगे. ओपन पोजीशन में किसी भी तरह की बढ़ोतरी पर उचित दंडात्मक और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. बैन पीरियड के दौरान जब स्टॉक एक्सचेंज किसी स्पेशल स्टॉक में एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट डालते हैं तो नई पोजिशन की अनुमति नहीं होती है.

यह भी पढ़ें: 190 रुपये पर पहुंच सकता है IRFC का शेयर, Tata Steel के कब आएंगे अच्छे दिन? एक्सपर्ट ने दी जरूरी जानकारी

शेयर बाजार में आई तेजी

रिटेल महंगाई दर में गिरावट और ग्लोबल मार्केट में तेजी के चलते पिछले चार सेशन की गिरावट के बाद 14 जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 169.62 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 76,499.63 पर बंद हुआ. दिन के दौरान यह 505.6 अंक या 0.66 फीसदी बढ़कर 76,835.61 पर पहुंचा था. बीएसई पर 2,867 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1,096 में गिरावट आई और 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

एनएसई निफ्टी 121.65 अंक या 0.53 फीसदी बढ़कर 23,207.60 पर बंद हुआ. 30 शेयरों वाले ब्लू-चिप पैक में से अडानी पोर्ट्स में 5 फीसदी से अधिक का उछाल आया. एनटीपीसी, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, जोमैटो, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक और मारुति में बंपर तेजी देखने को मिली.