F&O: NSE ने लगा दिया इस शेयर पर बैन, आज नहीं होगा इसमें कारोबार
NSE F&O Ban List Today: स्टॉक एक्सचेंज रोजाना अपनी बैन लिस्ट को अपडेट करता है. आज की बैन लिस्ट में एक ही शेयर शामिल है. बीते दिन मार्केट लाल निशान में बंद हुआ. अनुमान से कम तिमाही के नतीजे मार्केट पर दबाव बना रहे हैं.
NSE F&O Ban List Today: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने बुधवार, 19 फरवरी को फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) सेगमेंट में एक शेयर के कारोबार पर बैन लगा दिया है. स्टॉक एक्सचेंज ने शेयर को आज के ट्रेड में इस लिए बैन किया है, क्योंकि ये मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) के 95 फीसदी से अधिक हो गया था. हालांकि, ये शेयर कैश मार्केट में कारोबार के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा. NSE रोजाना के कारोबार के लिए F&O सेगमेंट में सिक्योरिटीज की बैन लिस्ट को अपडेट करता है.
किस शेयर पर लगा बैन
19 फरवरी को NSE की बैन लिस्ट में मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड एकमात्र स्टॉक है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि इस स्टॉक में डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) के 95 फीसदी को पार कर गए हैं और उन्हें स्टॉक एक्सचेंज की प्रतिबंध अवधि में रखा गया है.
ओपन पोजिशन
स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि सभी ग्राहक/सदस्य इन सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट में केवल ऑफसेटिंग पोजिशन के जरिए अपनी पोजिशन कम करने के लिए ही ट्रेड करेंगे. ओपन पोजिशन में किसी भी तरह की बढ़ोतरी पर दंडात्मक और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. एक्सचेंज बैन पीरियड में किसी विशेष स्टॉक में F&O कॉन्ट्रैक्ट डालते हैं तो किसी नई पोजिशन की अनुमति नहीं होती है.
मार्केट का हाल
18 फरवरी को सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए, क्योंकि विदेशी फंडों की लगातार निकासी और अनुमान से कम कॉरपोरेट इनकम ने निवेशकों के सेंटीमेंट को प्रभावित किया. एक दिन की राहत के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 29.47 अंक या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 75,967.39 पर बंद हुआ. इंट्रा-डे में यह 465.85 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरकर 75,531.01 पर आ गया. निफ्टी 14.20 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 22,945.30 पर बंद हुआ.