F&O: स्टॉक एक्सचेंज ने इस शेयर पर लगा दिया बैन, कहा- आज नहीं होगा इसमें कारोबार
NSE F&O Ban List Today: स्टॉक एक्सचेंज रोजाना बैन लिस्ट को अपडेट करता है. इसमें एक से अधिक शेयर भी रहते हैं. आज बैन लिस्ट में सिर्फ एक ही शेयर शामिल है. लगातार एफआईआई निकासी को लेकर चिंताओं के बीच बाजार सेंटीमेंट प्रभावित हुआ है.
NSE F&O Ban List Today: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुरुवार, 13 फरवरी के दिन फ्यूचर एंड ऑप्शन ((F&O) सेगमेंट में एक शेयर के कारोबार पर बैन लगा दिया है. स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार, ये स्टॉक मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) से अधिक हो गए था. हालांकि, ये स्टॉक कैश मार्केट में उपलब्ध रहेगा. NSE ने सिर्फ इसे (F&O) सेगमेंट में कारोबार के लिए बैन किया है. स्टॉक एक्सचेंज रोजाना बैन लिस्ट को अपडेट करता है. इसमें एक से अधिक शेयर भी रहते हैं. आज बैन लिस्ट में सिर्फ एक ही शेयर शामिल है.
किस शेयर को किया गया बैन
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने F&O सेगमेंट आज जिस शेयरों के कारोबार पर बैन लगाया है उनका नाम है मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance). नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार, इस सिक्योरिटीज में डेरिएटिव कॉन्ट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी के लेवल को पार कर चुका है. इसलिए इस स्टॉक्स को आज बैन लिस्ट में डाला गया है.
F&O कॉन्ट्रैक्ट
स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि सभी ग्राहक/सदस्य इन सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट में केवल ऑफसेटिंग पोजिशन के जरिए अपनी पोजिशन कम करने के लिए ही ट्रेड करेंगे. ओपन पोजिशन में किसी भी तरह की बढ़ोतरी पर दंडात्मक और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. एक्सचेंज बैन पीरियड में किसी विशेष स्टॉक में F&O कॉन्ट्रैक्ट डालते हैं तो किसी नई पोजिशन की अनुमति नहीं होती है.
मार्केट में गिरावट
निफ्टी 50 इंडेक्स और सेंसेक्स ने बुधवार को एक और उतार-चढ़ाव भरे सत्र का समापन नेगेटिव नोट पर किया, जो क्रमशः 0.12 फीसदी और 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 23,045.25 और 76,171.08 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में थोड़ी राहत देखने को मिली और यह 0.15 फीसदी बढ़कर 49,479.45 पर बंद हुआ, जबकि मेटल अन्य सेक्टोरल लाभ में रहे. हालांकि, रियल्टी ऑटो के नेतृत्व में अन्य सेक्टर ज्यादातर लाल निशान में बंद हुए. मिड और स्मॉल-कैप में 0.7 फीसदी तक की गिरावट के कारण बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए.
पीएम मोदी के अमेरिकी दौर पर नजर
अमेरिकी टैरिफ, फेड चेयर पॉवेल के ब्याज दरों पर आक्रामक रुख और लगातार एफआईआई निकासी को लेकर चिंताओं के बीच बाजार सेंटीमेंट प्रभावित हुआ है. निवेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर करीब से नजर रखेंगे, जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापार, रक्षा, आर्थिक सहयोग और इमिग्रेशन नीतियों सहित प्रमुख रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.